Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य ने आरक्षण नीति के संतोषजनक कार्यान्वयन...

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य ने आरक्षण नीति के संतोषजनक कार्यान्वयन के लिए टीएचडीसीआईएल की सराहना

देहरादून (ऋषिकेश), भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की माननीय सदस्य डॉ. अंजू बाला ने उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों और प्रतिष्ठानों में आरक्षण नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए 30 दिसंबर, 2023 को देहरादून का दौरा किया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार की सदस्य डॉ. षअंजू बाला के नेतृत्व में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्री एस.के.सिंह, निदेशक, एनसीएससी, बी.के. भोला, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय सदस्य के निजी सचिव, श्री वीर सिंह मुख्य महाप्रबंधक(मा.सं. एवं प्रशा.), अमरदीप सिंह, महाप्रबंधक(एस एंड ई)/ मुख्य संपर्क अधिकारी(एससी/एसटी), मुकेश वर्मा, अपर महा प्रबंधक (मा.सं.भर्ती)/संपर्क अधिकारी(एससी/एसटी), टीएचडीसीआईएल एवं टीएचडीसी एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे |

माननीय सदस्य ने आरक्षण नीति को लागू करने में टीएचडीसीआईएल द्वारा किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। बैठक के दौरान, उन्होंने संगठन के भीतर एससी/एसटी समुदाय की चुनौतियों और आकांक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एससी/एसटी कल्याण एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
इसके अलावा, माननीय सदस्य ने एससी/एसटी कर्मचारियों के कल्याण के लिए कर्मचारियों एवं टीएचडीसीआईएल प्रबंधन को बहुमूल्य सुझाव दिए, टीएचडीसीआईएल प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करते हुए निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने इन सिफारिशों के कार्यान्वयन का आश्वासन देते हुए पुष्टि की कि टीएचडीसी प्रबंधन ने हमेशा से कर्मचारी समर्थक, मैत्रीपूर्ण वातावरण बनाए रखा है। टीएचडीआईएल विशेष रूप से समाज के अधिक कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।
आर.के.विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सामाजिक समावेशन और अपने विविध कार्यबल के समग्र कल्याण के प्रति टीएचडीसीआईएल के अटूट समर्पण पर जोर देते हुए कहा कि संगठन हमेशा एक समावेशी और न्यायसंगत कार्यस्थल विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

 

महानिदेशक सूचना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई पत्रकार कल्याण कोष की महत्वपूर्ण बैठक

‘पांच पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक मदद एवं तीन को पेंशन की दी गई मंजूरी’

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर सूचना निदेशालय, रिंग रोड देहरादून में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक संपन्न हुई।

इस दौरान बैठक में कुल 5 पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) से आर्थिक सहायता देने हेतु समिति ने सहमति जताई। साथ ही “मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के अन्तर्गत 3 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन देने पर सहमति बनी है।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार एवं मृतक पत्रकार के आश्रितो हेतु पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) की स्थापना वर्ष 2008 में की गई। वर्तमान में पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) के मूलधन ₹7 करोड से अर्जित ब्याज के रूप में लगभग ₹24 लाख की धनराशि एंव ₹ 1 करोड़ 25 लाख की एफ.डी के रुप में जमा है। कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से ही पत्रकार एंव उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा वर्तमान में प्रदेश के 15 पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह ₹ 8-8 हजार पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

इस दौरान समिति के सदस्यों के रूप में अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक शशि सिंह, डॉ. वी.डी.शर्मा, दिनेश जोशी, श्रीमती निशा रस्तोगी, दीन दयाल मित्तल, उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments