रायवाला(देहरादून)। लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत ऊर्जा निगम कार्मिकों ने 27 जुलाई मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। गेट मीटिंग में वक्ता सरकार की नीति पर जमकर बरसे और कार्मिकों की लगातार अनदेखी का आरोप लगाया।
चीला विद्युत गृह में शनिवार को ऊर्जा कार्मिकों की गेट मीटिंग हुई। सभा की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर मोहम्मद अनीश ने कहा कि ऊर्जा निगम के कार्मिक पिछले चार साल से एसीपी की पुरानी व्यवस्था लागू करने, उपनल के माध्यम से कार्योजित कार्मिकों के नियमितीकरण और समान कार्य हेतु समान वेतन को लेकर लगातार शासन-प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है।
इंजीनियर पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि सरकार ऊर्जा कार्मिकों से बात करने को तैयार नहीं है। हठधर्मिता के चलते पूर्व में 22 दिसंबर 2017 को हुए समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया। संघर्ष मोर्चा के चीला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित अब निर्णायक आंदोलन होगा। कर्मचारियों की मांग न मानी गयी तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई आधी रात से संपूर्ण हड़ताल की जाएगी।
इस दौरान विवेक कुमार, विकास उपाध्याय, नरेंद्र बिष्ट, जगदीश उपाध्याय, राजेश, दीपक, इमरान, अरविंद चौरसिया, चांद कुमार, मीनाक्षी बसेड़ा, संगीता बमराडा, दीपक गिरि, लोकेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह, विजय भदूला, गोपाल रावत आदि रहे।
Recent Comments