Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowसार्थक पहल : 'रन फार कोरोना फ्री पिथौरागढ़' मैराथन का हुआ आयोजन

सार्थक पहल : ‘रन फार कोरोना फ्री पिथौरागढ़’ मैराथन का हुआ आयोजन

पिथौरागढ़, जनपद में नया साल के पहले दिन लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य को लेकर एक मैराथन दोड़ का आयोजन किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर ‘रन फार कोरोना फ्री पिथौरागढ़’ मैराथन 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल कि देखरेख में भाग लिया। मैराथन दौड़ संग्रहालय से शुरू होकर पंड़ा होते हुये मानस एकेडमी में समाप्त हुई।

मैराथन दौड़ में प्रथम से लेकर 6 स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार की व्यवस्था मानस एकेडमी द्वारा की गई। मोहित जोशी प्रथम, सौरभ कलखुडिया द्वितीय शुभम कलखुडिया, तृतीय भूपेन्द्र बिष्ट चतुर्थ पवन नाथ पंचम पवन धामी छठे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि मानस एकेडमी के एडम आफीसर गजेन्द्र बोरा थे। बोरा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बोरा ने कहा भविष्य में भी मानस एकेडमी युवाओं का उत्साहवर्धन करेगी। इस अवसर पर विजेन्द्र पटियाल, हेम पाण्डे, दिनेश भटृ आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments