Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowप्राधिकरण ने 37 लाख लागत से नई जेसीबी की क्रय, उपाध्यक्ष  ने...

प्राधिकरण ने 37 लाख लागत से नई जेसीबी की क्रय, उपाध्यक्ष  ने नारियल तोड़कर किया शुभारंभ

 

*एमडीडीए को अब किराए पर नहीं लेनी पड़ेगी जेसीबी**

देहरादून, एमडीडीए को अब अवैध प्लाटिंग या अन्य ध्वस्तीकरण कार्यों के लिए किराए पर जेसीबी नहीं लेनी पड़ेगी। प्राधिकरण ने अब अपनी जेसीबी क्रय कर ली है जिसका शुभारंभ शुक्रवार को उपाध्यक्ष  बंशीधर तिवारी ने नारियल तोड़कर किया।
प्राधिकरण की ओर से अब तक 5 हजार बीघा से ज्यादा अवैध प्लाटिंग इत्यादि पर कार्रवाई की गई है लेकिन पिछले कुछ सालों में दिक्कत यह थी कि अपनी जेसीबी न होने के कारण प्राधिकरण को भारी भरकम किराए पर इसे ध्वस्तीकरण के लिए लेना पड़ता था। विगत दिनों प्राधिकरण उपाध्यक्ष  ने निर्देश दिए थे कि प्राधिकरण हित में स्वयं की जेसीबी क्रय की जाए। इसी क्रम में आज प्राधिकरण में नई जेसीबी आ गयी जिसका शुभारंभ उपाध्यक्ष महोदय ने नारियल तोड़कर किया। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिए कि सेक्टर वार अवैध निर्माणों इत्यादि पर ठोस कार्रवाई की जाए।

*15 साल बाद खरीदी गई जेसीबी*

प्राधिकरण के पास राज्य गठन के समय एक जेसीबी थी लेकिन बाद में इस जेसीबी के जर्जर हो जाने के बाद से प्राधिकरण को इसे किराए पर लेना पड़ रहा था। पिछले 15 साल से यह व्यवस्था चल रही थी। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में नई जेसीबी आने से अब यह समस्या दूर हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments