Thursday, September 19, 2024
HomeTrending Nowमैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने ज्वाइंट सर्जरी के लिए रोबोटिक प्रणाली लॉन्च की

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने ज्वाइंट सर्जरी के लिए रोबोटिक प्रणाली लॉन्च की

·       माको सर्जिकल रोबोट के लॉन्च के साथ, मैक्स अस्पताल, देहरादून रोबोटिक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी को करने वाला क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है

·       रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट  सर्जरी के कई फायदे जैसे कि  कम चीरे, सटीकता, बेहतर परिणाम, जल्दी आराम, शीघ्र  स्वास्थ्य लाभ और कम रिकवरी समय

देहरादून, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए सर्जिकल रोबोट की घोषणा की। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के लिए यह अत्याधुनिक रोबोटिक प्रणाली डॉक्टरों को परिशुद्धता, सटीकता और प्राकृतिक हड्‌डी को संरक्षित करने, न्यूनतम रक्त हानि और एक अच्छी तरह से संतुलित जोड़ सुनिश्चित करने में मदद करती है। माको सर्जिकल रोबोट के लॉन्च के साथ, मैक्स अस्पताल, देहरादून रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी को करने वाला क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है।
बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मैक्स अस्पताल कके डॉ. संदीप सिंह तनवर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस ने पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा कि यह नई रोबोटिक तकनीक मरीजों को डॉक्टरों के अनुभव और समझ के साथ-साथ मजबूत तकनीक का लाभ देती है। उन्होंने कहा कि नया लॉन्च किया गया रोबोटिक सिस्टम, जॉइंट रिप्लेसमेंट के लिए डॉक्टर को यह सुविधा देता है कि वह मरीज की बीमारी की स्थिति का आकलन कर सर्जरी की पहले से योजना बना सके और जॉइंट की स्थिरता का अनुमान लगा सके। इससे सर्जरी में सटीकता बढ़ती है और इम्प्लांट के गलत तरह से लगने की संभावना कम हो जाती है। पारंपरिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट प्रक्रियाओं की तुलना में रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के कई फायदे जैसे कि कम चीरे, सटीकता, बेहतर परिणाम, जल्दी आराम, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और कम रिकवरी समय ।
उन्होंने कहा कि इस उन्नत तकनीक के साथ, डॉक्टर छोटे चीरे वाली सर्जरी कर सकते हैं, जिसमें वे इंस्ट्रूमेंट्स को एक कंसोल के जरिए निर्देशित करते हैं। सर्जन कुछ छोटे चीरे से ऑपरेशन करते हैं और हाई-रिज़ॉल्यूशन 3D विज़न सिस्टम का उपयोग करते हैं, जो उन्हें प्राकृतिक रंगों में शरीर के अंदरूनी हिस्सों को देखने की सुविधा देता है। यह तकनीक कई जटिल जॉइंट्स की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के इलाज में सफल रही है।
सर्जिकल रोबोट के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. संदीप सिंह तनवर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस और यूनिट हेड, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने कहा, “हम देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में जॉइंट सर्जरी के लिए मेको रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं। मरीजों की सर्वोतम देखभाल प्रदान करने के लिऐ हमारी प्रतिबद्धता अटूट है, और यह लॉन्च हमारे मरीजों के बेहतर इलाज और चिकित्सा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम है, जिसमें ऑर्थोपेडिक्स विभाग में डॉ. आशीष मित्तल, डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रेप्लसेमेन्ट, डॉ. हेमांशु कोचर, डायरेक्टर – ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रेप्लसेमेन्ट, डॉ. गौरव गुप्ता, डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रेप्लसेमेन्ट और डॉ. विनीत त्यागी एसोसिएट डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रेप्लसेमेन्ट शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments