Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowयोग और व्यायाम के लिए प्रशिक्षकों को दी मैट

योग और व्यायाम के लिए प्रशिक्षकों को दी मैट

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्त्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर मानस एकेडमी के वित्त नियंत्रक देवाषीष पंत ने भर्ती के लिये तैयारी कर रहे 80 युवाओं के लिये आकर्षक मैट व डंबल प्रदान किये। लम्बे समय से देवसिह मैदान में तैयारी कर रहे युवाओं को व्यामाम व योग के लिये मैट की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

युवाओं ने मैट के लिये पंत व पाण्डे का आभार जताया प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से लगन व मेहनत से प्रशिक्षण लेने की बात कही। कार्यक्रम में पंकज देवलाल दीपेश दानू, कनिष्का महर हिमांशु सामत, ज्योति शर्मा, राजू धामी ज्योति कार्की, बबीता खड़ायत श्वेता रोहित विष्ट, हिमांशु नगनियाल, तपन शर्मा, सचिन कन्याल प्रशांत कुमार राहुल जोशी राहुल कुमार, पवित्र वाल्मिकी अमन विश्वकर्मा, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments