Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowयोगीराज श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मथुरा में नहीं जुटेगी भीड़, सिर्फ लाइव...

योगीराज श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मथुरा में नहीं जुटेगी भीड़, सिर्फ लाइव होंगे दर्शन

– श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 11 अगस्त को मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कोरोना काल के चलते इस बार की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में श्रद्धालु शिरकत नहीं कर सकेंगे बल्कि अपने-अपने घरों में टीवी एवं मोबाइल के जरिए लाइव दर्शन करेंगे।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि संस्थान ने निर्णय लिया है कि 11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। छह दिन बाद मथुरा में मनाए जाने वाले जन्मोत्सव की तैयारियां कोरोना के चलते शुरू नहीं हो सकी है क्योंकि इस बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भक्त शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि इस बार भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव विगत वर्षों की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन उसे में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए मंदिर में सभी आयोजन पूर्व की भांति होंगे। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए कृष्णभक्तों की भीड़ नहीं जुट सकेगी। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से घर बैठे कृष्णभक्त जन्मोत्सव के लाइव दर्शन कर सकेंगे।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोरोना काल के चलते मथुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्त शामिल नहीं होंगे। पिछले साल तक जन्मोत्सव को लेकर रक्षाबंधन से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता था, सभी होटल एवं धर्मशालाएं बुक हो जाती थी। 250 स्थानों पर भंडारे का आयोजन होते थे लेकिन इस बार न तो इस बार न श्रद्धालु ही नजर आएंगे और न ही भंडारे नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments