Sunday, October 13, 2024
HomeNationalकोविड-19 की छाया : नहीं उबर रही है अर्थव्यवस्था, GST कलेक्शन 14.36...

कोविड-19 की छाया : नहीं उबर रही है अर्थव्यवस्था, GST कलेक्शन 14.36 फीसदी कम

नई दिल्ली, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की छाया जीएसटी वसूली पर फिर से दिखने लगी है। इस साल बीते जुलाई महीने में सरकार को इस मद में 87,422 करोड़ रुपये ही मिले जबकि इससे एक महीना पहले सरकार को 90,917 करोड़ रुपये मिले थे। एक साल पहले इसी महीने सरकार को इस मद में 1,02,083 करोड़ रुपये मिले थे। इस महीने जो वसूली हुई है, वह एक साल पहले के इसी महीने के मुकाबले 14.36 फीसदी कम है।

जुलाई में मिले 87,422 करोड़ रुपये

शनिवार को यहां जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते जुलाई में जीएसटी संग्रह 87,422 करोड़ रुपये रहा। इस महीने सीजीएसटी (CGST) मद में 16,147 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST) मद में 21,418 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) मद में 42,592 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। सेस (Cess) के मद में सरकार को 7,265 करोड़ रुपये मिले। आईजीएसटी मद में मिली रकम में से 20,324 करोड़ रुपये और सेस मद में ‌मिली रकम में से 807 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं एवं सेवाओं से मिले।

सेटलमेंट के बाद केंद्र को 39,467 करोड़ रुपये

इस महीने आईजीएसटी मद में हुई वसूली में से रेग्युलर सेटलमेंट के रूप में केंद्र को 23,320 करोड़ रुपये मिले जबकि राज्यों को 18,838 करोड़ रुपये मिले। इस महीने सेटलमेंट के बाद जीएसटी मद से केंद्र को 39,467 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जबकि राज्यों को 40,256 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यदि पिछले साल के इसी महीने की आमदनी से तुलना की जाए तो सरकार को 86 फीसदी ही राजस्व मिल पाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments