Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandसुविधा स्‍टोर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

सुविधा स्‍टोर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

देहरादून, पटेलनगर के सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लग गई है। सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर के एक हिस्से को आग की तेज लपटों ने घेर लिया। अग्नि कांड की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है, बाजार चौकी से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 9:45 पर स्टोर की चौथी मंजिल पर आग लग गई और देखते पूरे स्टोर में आग की लपटें उठने लगीं। स्टोर में स्टाफ अपने काम पर लगा हुआ था, अचानक ऊपरी मंजिलों से धुंआ निकलने लगा।
स्टाफ ने सभी को सूचित किया और तुरंत बाहर निकल गए। आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल से लगते हुए नीचे की तरफ आई। स्टोर के बगल के मकान में छत से जब धुआं उठ रहा था तब आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments