Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowविजय दिवस पर शहीद के पिता हुए सम्मानित

विजय दिवस पर शहीद के पिता हुए सम्मानित

हरिद्वार , 16 दिसम्बर (कुल भूषण) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार सेना मेडल के पिता बहादुर सिंह पंवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडर आमोद कुमार चौधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार ने की। कोविड-19  के चलते सुरक्षा कारणों से केवल एक-एक व्यक्तियों / प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर हरिद्वार जिले के 14 वीर शहीद रण बांकुरों को उनके विशेष बलिदान के लिए याद किया गया।

1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों एवं  वीर नारियों को नमन् करते हुए आज सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के सभागार में विजय दिवस मनाया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा समूह गान और कॉलेज के छात्राओं ने गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया। सत्य घटनाओं पर आधारित शौर्य गाथा डॉक्यूमेंट्री में 1971 की युद्ध की मुख्य झांकियां भी दिखाई गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर आमोद चैधरी ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार सेना मेडल के पिता बहादुर सिंह पंवार को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पिता की आंखें डब्  डबा गई जब उनके पुत्र के शौर्य की गाथा मंच से कही गई। सूबेदार नारायण सिंह, सेना मेडल  तथा श्रीमती सीता देवी पत्नी द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सिपाही नगीना जो कि 93 वर्ष की हैं उन्हें चिन्मय शैक्षिक समिति के चेयरमैन कर्नल राकेश सचदेवा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कमांडर आमोद चैधरी ने कहा कि 13 दिन चलने वाले दुनिया के सबसे छोटे युद्ध जो भारत और पाकिस्तान के बीच  1971 में हुआ, एक निर्णायक युद्ध था, जिसने यह साबित कर दिया था कि हम एक देश के रूप में अपनी सैन्य क्षमता के बल पर दुनिया को हरा सकते हैं।
शहीद के सम्मान में जिला सैनिक कल्याण सभागार का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार सभागार रखा गया जिसके पुनर्निर्माण में शहीद के पिता ने भी कुछ आर्थिक सहयोग दिया।

साथ ही उनके नाम से सैनिकों के कल्याण कार्यों के लिये विशेष योगदान देने व सशस्त्र  सेना झंडा दिवस कोष में विशिष्ट योगदान के लिये दो रोलिंग ट्राफ़ी दिये जाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन सार्जेन्ट देवेश वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर ले0 कर्नल विनोद शर्मा (से0 नि0), एसएम जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य सुनील बत्रा तथा प्रसिद्ध समाजसेवी विशाल गर्ग आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments