Monday, November 25, 2024
HomeNationalशादी करने राजस्थान से बिहार पहुंचा था युवक, मगर फेरों से पहले...

शादी करने राजस्थान से बिहार पहुंचा था युवक, मगर फेरों से पहले पहुंच गया सलाखों के पीछे, जानें पूरा मामला

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में नाबालिक से शादी करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दूल्हा समेत तीन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों में दो युवक राजस्थान और एक गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इधर, युवकों पर पुलिसिया कार्रवाई होता देख नाबालिग के माता-पिता फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बच्ची की कराई जा रही थी शादी

 

मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम भभुआ शहर के वार्ड नंबर-सात में 15 साल की बच्ची की राजस्थान के 27 साल के धर्मेंद्र कुमार से शादी कराई जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की. आरोपित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वो राजस्थान के रहने वाले है. उसकी शादी कैमूर जिले की एक लड़की से हो रही थी. पहले भी राजस्थान में कैमूर जिले के दो तीन लड़कियों की शादी हुई है. आरोपी ने लड़की के नाबालिग होने की बात पर कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी.

 

कैमूर एसपी ने कही ये बात

 

इधर, इस संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग लड़कियों की शादी कराई जा रही थी. बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भभुआ शहर के वार्ड नंबर-7 में छापेमारी की और एक घर से नाबालिक बच्ची से शादी करने के आरोप में राजस्थान के दो लोग और गुजरात के एक को गिरफ्तार कर लिया. लड़की नाबालिक है, इसलिए लड़की के माता-पिता पर भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बच्ची का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद जैसा न्यायालय का आदेश होगा उसके अनुसार बच्ची को चाइल्डलाइन या उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments