Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowगौलापार में कई लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले खाते,...

गौलापार में कई लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले खाते, योजना में घर बैठे खाेले जा रहे खाते

(चंदन बिष्ट)

हल्द्वानी, गौलापार हल्द्वानी में डाक विभाग डाकघरों में खाता खोलने की प्रकिया को पेपरलेस करने जा रहा है। अब डाक विभाग में सिर्फ आधार नंबर से खाता खोला जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के अंतर्गत गौलापार में डाक विभाग ने लोगों के घर बैठे खाते खोले ।

डाक विभाग द्वारा शुरु की गई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के अंतर्गत डाक विभाग उपभोक्ताओं के खाते खोल रहा है। इस योजना में डाकघर कर्मचारी ने बताया कि खाता खुलवाने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर उनका खाता खोल रहे है। इस योजना में जो भी खाता खोला जाएगा वह पेपरलैस होगा। जिसमें खाता खुलवाने के लिए न तो फोटो चाहिए, न किसी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत होगी। यह खाता सिर्फ आधार नंबर से ही खोला जाएगा।

इस खाते में उपभोक्ता की सामाजिक सुरक्षा की सभी पेंशन, गैस सब्सिडी, मनरेगा मजदूरी, छात्र व छात्राओं की स्कॉलरशिप जमा हो सकेगी। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी इस प्रकार के खाते खोले जा रहे है। यहां बता दें कि इस खाते में न्यूनतम बैलेंस की कोई अनिवार्यता नहीं है। खाते में 100 रुपए जमा करवाकर सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं भी प्राप्त कर सकता है। इस सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को अपने नजदीक के डाकघर या डाक वितरण के लिए आने वाले पोस्टमेन से संपर्क करना होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की बचेगी मशक्कत
डाक विभाग द्वारा पेपरलैस प्रक्रिया अपनाने से उपभोक्ताओं की खाता खुलवाने की मशक्कत बचेगी। अब से पहले डाकघर में खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को कई प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ते थे लेकिन अब सिर्फ आधार कार्ड पेश करने पर ही ग्राहक को खाता खाेल दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से उन लोगों को सहूलियत हाेगी जो कम पढ़े-लिखे हैं। क्योंकि ऐसे ग्राहक आधार कार्ड को आसानी से पेश करके अपने खाते खुलवा सकेंगे। इस संदर्भ में निर्मला देवी , सोनी राणा , अंजली राणा ,दिव्या बंगाली ,गोपाल सिंह कुलौरा ,लक्ष्मण सिंह बिष्ट ,महेंद्र राणा ,राहुल अधिकारी ,बाबुभैय्या , कमल कुलौरा ,मनीष कुलौरा ,अंकित कुलौरा ,विशाल राणा आदि लोग मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments