Monday, January 27, 2025
HomeStatesUttarakhandपूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित तमाम नेताओं ने इंदिरा गांधी के...

पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित तमाम नेताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की

हरिद्वार   (कुलभूषण ) हरिद्वार के कांग्रेसजनों ने आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा संजय पालिवाल ने इंदिरा जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।कहा कि जिस महिला का डंका पूरे विश्व में रहा आज हम उनका जन्मदिवस मना रहे है।हमें इंदिरा जी के बताऐ रास्ते पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आज हम उन्हें नमन करते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी 1964 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनी तथा चौथी बार 1980 में बनी परंतु 1984 में उन्हीं के रक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे लगातार 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर विश्व में आयरन लेडी के रूप में मशहूर हुई ।1971 में पाकिस्तान पर हमला करके बांग्ला देश को आजाद कराना बहुत बड़ी उपलब्धि रही।जबकि अमरीका ने अपना सातवां बेड़ा भारत के खिलाफ उतार दिया था।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि इंदिरा जी कभी भी कहीं भी डरी नहीं और अमेरिका के घुटने टिका दिए ऐसी निडर और स्वाभिमानी देवी को हम पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व पू्र्व महिला जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि इंदिरा जी ने जनहित में सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा गांव-गांव में मिनी बैंकों की स्थापना की परंतु आज सभी बैंकों का विलय किया जा रहा है कई बैंकों का दिवाला निकाल रहा है ।जनता की गाढ़ी कमाई बैंको द्वारा लूट ली गई है भारत का नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।अपना पैसा भी बैंकों से निकाल रहा है जनता का विश्वास बैंकों से उठ गया है।पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रवीश भटीजा व वरिष्ठ काग्रेस नेता व पत्रकार मनोज सैनी ने संयुक्त रुप से कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया।क्षेत्रों में महिलाओं को बराबर भागीदारी हिस्सेदारी रही परंतु आज महिलाओं पर जुल्म/अत्याचार हो रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।उत्तराखंड की बेटीअकिंता हत्याकांड को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।कनखल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ललित वालिया ने कहा कि इंदिरा जी ने 20 सूत्री कार्यक्रम तय किए तथा उन पर अमल करते हुए सखती के साथ उन को लागू किया।सरकारी विभागों में छापेमारी की तथा उनको भी 20 सूत्री कार्यक्रम लागू करने पर मजबूर किया जो पूर्णतया जनहित में थे।।कार्यक्रम मे आई टी के जिलाध्यक्ष आकाश बिरला,महिला नेत्री सपना सिंह,रचित अग्रवाल,पार्षद मेहरबान खान,अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी,ओबीसी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव,कार्तिक शर्मा,नवेज अंसारी,हरद्वारी लाल,बृजमोहन बढथ्वाल,बलराज दाबड़े,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा वसीम सलमानी,शुभम थापा,राजेंद्र गुप्ताआदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments