हरिद्वार 16 सितम्बर ( कुलभूषण) गुरुवार को अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज तथा भूमा परिवार के शिष्यों शिष्यों द्वारा सद्गुरुदेव स्वामी भूमानन्द तीर्थ महाराज का प्रकट महोत्सव सिद्धपीठ भूमा निकेतन सप्त सरोवर मार्ग भूपतवालाए हरिद्वार में मनाया गया ।
इस मौके पर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने आश्रम में स्वामी भूमानन्द तीर्थ महाराज की प्रतिमा एवं उनकी चरणपादुकाओं का विधिवत पूजन.अर्चन किया तथा रानीपुर झाल ज्वालापुरए हरिद्वार स्थित कृषि भूमि पर विनय शंकर पाण्डेय आईण्एण्एस जिलाधिकारी हरिद्वार तथा राजीव गुप्ता आईण्एण्एस सेवा निवृत पूर्व सचिव भारत सरकार ध् उपाध्यक्ष ;प्रशा0द्ध उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विसेस ट्रिब्यूनल एवं उपमा गुप्ता द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण किया गया जिसमें तथा स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कालेजध्स्कूल के छात्र छात्रा ने भिन्न भिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाये गये ।
प्रकट महोत्सव के शुभ अवसर पर विनय शंकर पाण्डेय जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा कि मैं बड़ा ही शौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आज एक महान सन्त का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
इस अवसर पर लाला इन्द्र प्रकाश अध्यक्ष मण्डी परिषद नरेला मण्डी एवं एन पी सिंह आईण्एण्एसण्ए सेवा निवृतए स्वामी भूमानन्द अस्पताल चिकित्सा अधीक्षकए डा आकाश जैन संयुक्त सचिव देवराज सिंह तोमर प्रबन्धकए राजेन्द्र शर्मा तथा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कालेजध्स्कूल व स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्सटीट्यूट की प्रधानाचार्य प्रोण् एसण् एंगयारकन्नीए अध्यापक अध्यापिकायें तथा समस्त छात्र.छात्रायें आदि सम्मिलित हुए ।
परिवर्तन रैली की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
हरिद्वार 16 सितम्बर (कुलभूषण) मायापुर स्थित यूनियन भवन में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर की अध्यक्षता में परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने जिस तरह विकास को ठप कर रखा है युवाओं को रोजगार से वंचित कर रखा है महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है ऐसी सरकार को तुरंत हटाने के लिए जनता को जागृत करने की आवश्यकता है इसी परिपेक्ष में कांग्रेस द्वितीय चरण में जिला हरिद्वार से परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है।
पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि हम सभी अम्बरीष कुमार समर्थकों को जी जान से यात्रा को सफल बनाने के लिए जनता के बीच जाकर जागृत करना है।
भेल के श्रमिक नेता देवाशीष भटटाचार्य ने कहा की मोदी सरकार जिस तरह सार्वजनिक क्षेत्रों को बेच रही है 70 साल में कांग्रेस ने जिन प्रतिष्ठानों को खड़ा किया था उन्हें कौड़ियों के दामों पर पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है उसके लिए भी जनता को जागृत करने की आवश्यकता है।
प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस वरुण बालियान ने कहा कि जिस तरह बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है नौकरियां छनती चली जा रही है उसके लिए युवा शक्ति एकजुट होकर इस सरकार के विरुद्ध खड़े हो वरना आने वाले समय में युवा वर्ग को रोजगार के लिए तरसना पड़ेगा जिस तरह बड़ी.बड़ी कंपनियां बंद हो रही है उसके लिए युवाओं को अपने अधिकारों के बचाने लिए खड़ा होना पड़ेगा।
बैठक के अंत में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने सभी साथियों को अवगत कराया कि परिवर्तन यात्रा हर की पौड़ी से शुरू होकर रानीपुर मोड़ होते हुए पुल जटवाड़ा की ओर प्रस्थान करेगी उन्होंने सभी साथियों का आह्वान किया कि यात्रा का स्वागत के लिए अम्बरीष कुमार विचार मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकजुट होकर तैयारी करें साथ ही अम्बरीष कुमार विचार मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता 3 दिन जिला हरिद्वार परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा के साथ रहेंगे और पूरा सहयोग करेंगे।
बैठक में उपस्थित मुकुल जोशी पार्षद राजीव भार्गव पार्षद अनुज सिंह सोम त्यागी विजय प्रजापति इसरार सलमानी पार्षद गुलवीर सिंह सोनू शर्मा प्रदीप त्यागीए अशोक गुप्ताए गवाक्षी जोशीए दीपक कोरी सचिन कुमार अशोक सैनी अनंत पांडे बलराम कड़क सहित विभिन्न कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा नेता स्व. कल्याण सिंह की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन
हरिद्वार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की अस्थियों का आज वीआईपी घाट पर विसर्जन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अस्थि कलश उनके गांव मढौली स्थित पैतृक बाग में रखा गया था। अस्थियों के विसर्जन के दौरान लोग बसी घाट पर ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबू जी का नाम रहेगा’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे। इस दौरान उनके बेटे सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और उनके पोते राज्य मंत्री संदीप सिंह, उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता, छोटे बेटे सौरभ, विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक देवेंद्र राजपूत, विधायक अनीता लोधी, चरण सिंह , ब्लाक प्रमुख उदयवीर सिंह लोधी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील गुड्डू और रोहित मौजूद रहे।
Recent Comments