Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : बीजेपी हाईकमान का फरमान, विधायक बंशीधर भगत चल पड़े...

खास खबर : बीजेपी हाईकमान का फरमान, विधायक बंशीधर भगत चल पड़े दिल्ली

देहरादून, राज्य में नया मुखिया बनाने को लेकर भाजपा हाई कमान में मंथन चल रहा है, सीएम धामी के विस चुनाव हारने के बाद से पार्टी किसको यह ताज पहनाती है उस पर संशय बरकरार है, लेकिन भाजपा की कवायद अब निर्णायक मोड़ पर है। लेकिन इसी बीच भाजपा नेतृत्व ने बुधवार को अचानक कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को दिल्ली बुला लिया है। उनके दिल्ली रवाना होने से ही सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।
सियासी गलियारे में पहले ही 80 के दशक वाले विधायक को सीएम बनाए जाने की बात चल रही थी। अब अचानक भगत को दिल्ली बुलाए जाने से इसे और बल मिल रहा है। उनके प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद से ही उनके कद को लेकर तमाम तरह की सियासी चर्चाएं शुरू होने लगी थी। विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा ने 47 सीटें जीती हैं। अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है। भाजपा ने खटीमा विधायक व सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपनी सीट से हार गए। तब से ही नए सीएम को लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं।धामी को फिर से सीएम बनाए जाने की चर्चा भी जोरशोर से चल रही है,
इसके अलावा सीएम पद को लेकर तमाम अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम भी उछल रहे हैं। वैसे भी सीएम पद को लेकर भाजपा में हमेशा चौंकाने वाला निर्णय देखा गया है। इस समय होली के चलते विधानमंडल की बैठक नहीं हो सकी है। इसलिए अधिकांश विधायक अपने क्षेत्रों में होली मनाने निकल गए हैं। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद अपने क्षेत्र में आ गए थे, लेकिन बुधवार को उन्हें अचानक दिल्ली बुला लिया गया है। जबकि वह अपने क्षेत्र में होली आयोजनों में व्यस्त थे। भगत शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
जैसे ही वह दिल्ली को रवाना हुए। प्रदेश भर के सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। चर्चा उनके सीएम बनाए जाने को लेकर भी उठने लगी है। जब इस संबंध में भगत से बात की तो उन्होंने दिल्ली जाने की बात स्वीकार की, लेकिन इसका कारण निजी काम बताया, लेकिन जो भी हो उत्तराखण्ड़ में राजनैतिक तपिस तो तेज हो ही गयी, अब देखना होगा कौन होगा प्रदेश का नया मुखिया, फिलहाल इसका खुलासा भाजपा हाई कमान होली के बाद ही करेगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments