– शॉर्ट सर्किट के कारण 8 हट्स में लगी आग , सामान पूरी तरह से जलकर राख
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हो गया। यहां कार्यरत नवयुवा कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाई गई हट्स में भीषण आग लग गई। हट्स में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस घटना में आग की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिलें भी पूरी तरह जल गईं।
मिली जानकारी से अनुसार घटना आज शाम 4 बजे की बताई जा रही है। मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की करीब 8 हट्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इन हट्स में करीब 34 कर्मचारी रहते हैं। आग लगने से इन कर्मचारियों का हट्स में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसके साथ ही आग की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिलें भी स्वाहा हो गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त हट्स में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, नहीं तो कोई भी अनहोनी भी हो सकती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कीर्तिनगर पुलिस, फायर सर्विस और रेलवे प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर आग बुझाने के लिए तेजी से कार्य किया। संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। आग लगने की यह घटना निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रभावित कर्मचारियों के पुनर्वास और सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।
Recent Comments