Wednesday, July 16, 2025
HomeTrending Nowप्रयागराज में आने वाले संत-महात्मा एवं श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक चिकित्सा शिविर...

प्रयागराज में आने वाले संत-महात्मा एवं श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक चिकित्सा शिविर – ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

हरिद्वार (कुलभूषण) श्री जयराम आश्रम हरिद्वार (कैम्प) महाकुम्भ प्रयागराज शिविर में ओ.पी.डी., ई.सी.जी., एक्स-रे, पैथ लैबोरेटरी, आँखों के इलाज, डेन्टल आदि सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त आनन्दलोक कोलकाता के सौजन्य में मेडिकल मोबाइल बस का भी शुभारम्भ किया गया, ये बस शिविर में पूरे महाकुम्भ की अवधि में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी। ब्रह्मचारी जी ने जनता के सेवार्थ इस मेडिकल बस का उद्घाटन किया।

शिविर में प्रतिदिन साधु-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं हेतु अन्नक्षेत्र में चाय, नाश्ता एवं भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। विभिन्न अखाड़ों के महामण्डलेश्वर, महन्त भी महाराज श्री से मुलाकात करने पहुँचे। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी एम.एल.डी. ग्रुप के चेयरमैन गिरधर गोपाल डालमिया, मनीष डालमिया, गोवर्धन अग्रवाल, साधु-महात्मा एवं अन्य प्रान्तों से आये आश्रमीय भक्तों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments