Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandस्नान करने के दौरान यमुना नदी में बहा महाराष्ट्र का तीर्थ यात्री,...

स्नान करने के दौरान यमुना नदी में बहा महाराष्ट्र का तीर्थ यात्री, पुलिस ने शव किया बरामद

उत्तरकाशी (बड़कोट), पहाड़ों मवमें लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, नदी नाले उफान पर हैं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं | इधर बड़कोट में आज 22 अगस्त को सुबह करीब 06.30 बजे एक व्यक्ति के किसाला के पास यमुना नदी में बहने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर बडकोट पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम तुरन्त आवश्यक उपकरण के साथ मौके के लिए निकले। सर्च अभियान चलाते हुये उक्त व्यक्ति को खरादी के पास यमुना नदी से मृत अवस्था में बरामद किया गया।
शिनाख्त करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान भाव साहेब पुत्र श्याम राव, निवासी ग्राम ददोल तहसील बाजपुर, जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्र, उम्र-42 के रुप में हुयी। मौके पर उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि वह लोग यात्रा पर आये थे। यमुनोत्री दर्शन करने के बाद वह किसाला स्थित होटल में रुके थे, सुबह करीब 06.20 पर उनके पति यमुना नदी में स्नान करने के लिए निकले थे, अचानक पैर फिसलने के कारण वह यमुना नदी में बह गये। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को सीएचसी बडकोट ले जाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

गंगनानी बस हादसे में गंभीर घायलों को एम्स किया रैफर, मृतकों के शव देहरादून के लिए किये रवाना

उत्तरकाशी, बीते रविवार को उत्तरकाशी के गंगनानी के पास गगोत्री से यात्रियों को लेटर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी थी जिसमें 35 लोग सवार थे, बस सवार यात्रियों में से जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती 14 घायलों में से 12 घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और बाकी 2 घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन तंत्र द्वारा तहसील भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किए जाने के फलस्वरूप गत देर सायं तक सभी हताहतों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी रेस्क्यू अभियान संपन्न कराने के बाद ही घटना स्थल से हताहतों को लेकर जिला मुख्यालय पर लौटे। प्रशासनिक तत्परता और आपदा प्रबंधन तंत्र की त्वरित प्रतिक्रिया के फलस्वरूप अत्यधिक खतरनाक माने जा रहे इस हादसे में खाई में गिरी बस में सवार 35 लोगों में से 28 लोगों की जान बचा ली गई। इस हादसे में बचाए गए गुजरात के तीर्थयात्रियोें ने प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग व व्यवहार की व्यापक प्रशंसा की है। इधर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने घटना पर अपडेट देते हुए बताया है कि इस हादसे में सभी हताहतों को गत देर सायं तक दुर्घटना स्थल से निकालकर जिला अस्पताल पहॅुंचा दिया गया था। हादसे में घायल 28 व्यक्तियों मेें से गंभीर रूप से घायल 14 व्यक्तियों को बेहतर उपचार की व्यवस्था के लिए बीती रात रेफर कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश भेज दिया गया है। शेष घायल यात्रियोें का अभी भी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में उपचार चल रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में मृत 7 यात्रियों के शव आज तड़के ही सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना कर दिये गये थे। मृतकों के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर देहरादून जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के समन्वय से शवों को गुजरात तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नग्न्याल ने भी कुछ देर पहले उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना और अधिकारियों से हादसे के बारे में अपडेट प्राप्त करने के साथ ही घायलों के उपचार की जानकारी ली।

चाय बागान की जमीन घोटाले की ईडी से की शिकायत : करोड़ों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहा एक गैंग

‘एडवोकेट विकेश नेगी ने की प्रर्वतन निदेशालय से शिकायत’

देहरादून, आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने चाय बागान की जमीन घोटाले के मामले की शिकायत प्रर्वतन निदेशालय को कर दी है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये के इस घोटाले में निबंधन विभाग और अफसरों की भूमाफिया से सांठगांठ हैं। ऐसे में इस मामले की जांच प्रर्वतन निदेशालय करें। उन्होंने ईडी से भूमाफिया और इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर और सीलिंग एक्ट के सेक्शन 35 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रर्वतन निदेशालय के डायरेक्टर को दी गयी शिकायत में एडवाकेट विकेश नेगी ने कहा कि उन्होंने देहरादून के चाय बागान की जमीनों को खरीद-फरोख्त को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच शुरू की। इस मामले को लेकर 15 जुलाई 2023 को थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। यह केस सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने अभी कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन अब तक भूमाफिया और उससे सांठगांठ करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एडवोकेट विकेश नेगी के मुताबिक यह जमीन घोटाला करोड़ों का है। इस घोटाले के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं। ऐसे में इस मामले की जांच ईडी करे और मामले में संलिप्त लोगों पर गैंगस्टर और सीलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments