Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowबैंजी कांडई सिलगधेरा के निकट हुई वाहन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच

बैंजी कांडई सिलगधेरा के निकट हुई वाहन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच

रुद्रप्रयाग , जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोटखाल-जगतोली मोटर मार्ग पर बैंजी कांडई सिलगधेरा के समीप दर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग को दिए थे। साथ ही जांच आख्या एक माह अंतर्गत उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए थे।

जिसकी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी ने उक्त जांच के संबंध में कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 5 दिसंबर, 2020 से जांच शुरू की गयी है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि 2 दिसंबर, 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन संख्या- यू.के.-13 टीए/1308 के संबंध में यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की जानकारी रखता हो अथवा सूचना देना चाहता हो, वो एक सप्ताह अंतर्गत उनके कार्यालय में लिखित अथवा मौखिक रूप से जानकारी दे सकता है।
बता दें, कि करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से इस वाहन में सवार में 2 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments