Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandमाँ चामुण्डा देवी कलश यात्रा का आयोजन

माँ चामुण्डा देवी कलश यात्रा का आयोजन

हरिद्वार 13 अप्रैल (कुलभूषण)   नवरात्रे पर्व के चलते प्रतिवर्श प्राचीन मां चामुण्डा देवी कलष यात्रा का आयोजन किया गया पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार  सुनील षर्मा के नेतृत्व में कलष यात्रा ब्रहमपुरी से षुरू होकर बिल्वकेष्वर मन्दिर मार्ग से चामुण्डा देवी मन्दिर जाने के लिए आगे बढी जहा पर पूर्व से तैनात वन विभाग के सुऱक्षाबल ने कलष यात्रा को आगे जाने से रोका जिस पर सुनील षर्मा ने वन विभाग के अधिकारियो से कहा की वह पिछले लगभग एक दषक से अधिक समय से कलष यात्रा का आयोजन कर रहेहै परन्तु वन विभाग के अधिकारी उन्हे आगे नही जाने देते है

उन्होने कहा की इस बारे मंे उनके पास सूचना के अधिकार में मिल प्रमाण उनके पास है जिन्हे वह वन विभाग के अधिकारीयो को उपलब्ध करा चुके है ऐसे में उनकी भावनाओ का आदर करते हुए उन्हे पूजन करने के लिए मां चामुण्डा देवी मन्दिर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए वही वन विभाग का कहना है कि उनके पास विभाग के आदेष नही होने के चलते वह अनुमति देने में सक्षम नही है

ऐसे में कलष यात्रा आयोजको को अपना पक्ष विभाग व न्यायालय के समक्ष रखना चाहिए जिससे की स्थिति स्पश्ट होने पर वह अग्रीम कार्यवाई उन्हे मिले आदेष के अनुसार कर सके  इस मौके पर सुनील षर्मा ने कहा की वह इर साल अपनी यात्रा आयोजित करने के लिए वन विभाग को लिखकर देते है परन्तु विभाग की उदासीन कार्यप्रणाली के चलते भक्तो को पूजन करने नही जाने दिया जाता है जबकी विभिन्न ऐतिहासिक दस्तावेजो में मां चामुण्डा देवी के मन्दिर होने का उल्लेख मिलता है।  कलष यात्रा आयोजको द्वारा अपना पक्ष रखने के चलते वन विभाग के सुरक्षा कर्मियो द्वारा उन्हे आगे जानी की अनुमति नही दी गयी इस मौके पर सुरक्षा की दृश्टि से पुलिस टीम के जवान भी तैनात थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments