Sunday, February 23, 2025
HomeStatesUttarakhandकोविड नियमों की धज्जियां उडाते बिना अनुमति म्यूजिकल शो चलाना रेस्टोरेंट को...

कोविड नियमों की धज्जियां उडाते बिना अनुमति म्यूजिकल शो चलाना रेस्टोरेंट को पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून, कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये बिना अनुमति म्यूजिक शो चलाना एक रेस्टोरेंट को पड़ा भारी । देहरादून के जाखन क्षेत्र में चल रहे इस बार रेस्टोरेंट मालिक व संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।

कल रात राजपुर रोड के पास Brew factory बार के बाहर गश्त के दौरान पुलिस टीम भीड देखकर अन्दर गयी तो भौचक्की रह गयी । बार के अन्दर म्यूजिक शो चल रहा है वह भी बिना अनुमति, इतना ही नही बार रेस्टोरेन्ट में लिमिट से बहुत अधिक लगभग 450- 500 लोग मौजूद थे । उनमें ज्यादातर लोग बिना मास्क के थे व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही हो रहा था । पुलिस का कहना है कि इवेन्ट के सम्बन्ध में उन्हे कोई भी अनुमति नही थी ।

फिलहाल राजपुर पुलिस ने बार मालिक अशोक, जैनदर व बार मैनेजर देव सुर्यवन्शी के विरूद्व धारा 268/269/279/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(B) आपदा प्र0 अधि0 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । वहीं म्युजिक शो में पहुंचे लोगों के रंग में भंग पड़ गया और किसी तरह सभी वहां से कोविड कानून की मार से बचकर भागे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments