Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandअच्छी पहल : पहली 'मिलेट क्रांति साइकिल रैली' 14 अप्रैल को दून...

अच्छी पहल : पहली ‘मिलेट क्रांति साइकिल रैली’ 14 अप्रैल को दून से होगी रवाना, 300 किमी लम्बा सफर तय कर पहुँचेगी चमोली

पहाड़ की बेटी की अनोखी पहल पर आयोजित होगी मिलेट साइकिल रैली

देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर” के उपलक्ष में राजधानी देहरादून से पहले “मिलेट क्रांति साइकिल रैली” का आयोजन 14 अप्रैल से 17 अप्रैल को किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह साईकिल रैली 300 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर देहरादून से चमोली तक आयोजित की जा रही है, साइकिल रैली के दौरान आम जनता को मिलेट उत्पादों के प्रति जागरूक करने के साथ ही मिलेट्स खेती के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पहाड़ के बेटी ने इस पूरे अभियान की पहल की है।

सार्थक एवं सकारात्मक कार्यो को लेकर गठित “नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था” की संस्थापक ने सुमन नैनवाल ने इसकी शुरुआत की है। सुमन पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। सुमन ने अपने पहाड़ प्रेम को लेकर भारत की प्रथम व सबसे लम्बी मिलेट क्राँति साइकिल रैली-300 KM (मोटे अनाजों के रख रखाव, खानपान तथा व्यवसायिक उत्पादन हेतु स्वयं सहायता समूहों तथा ग्रामीण लोगों में जागरूकता के लिए) का आयोजन करने की पहल की है।

यह रैली मुख्यमंत्री आवास देहरादून से चलकर चमोली जिले के सीमान्त ग्राम मुन्दोली तक 3 दिनों में पहुंचेगी, जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो से भी साइकिलिस्ट व स्वयं सेवी हिस्सा बनेंगे।
साईकिल रैली को 14 अप्रैल बेसाखी के सुवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः 7 बजे हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे।

यह रहेंगे रैली के रूट :

रैली मुख्यत देहरादून से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी जहां पर रैली का स्वागत ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाई द्वारा किया जायेगा। इसके बाद रैली के देवप्रयाग पहुंचने पर क्षेत्र के विधायक विनोद कडारी जी रैली का स्वागत किया जाएगा। पहले दिन देर शाम रैली अपने प्रथम पड़ाव श्रीनगर पहुँचेगी। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रुद्रप्रयाग में रैली का स्वागत स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया जायेगा। जबकि दूसरे दिन रात्रि विश्राम के लिए रैली कर्णप्रयाग पहुंचेगी जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा रैली का स्वागत किया जायेगा।

May be an image of 6 people

कर्णप्रयाग में ही सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन भी किया जायेगा। रैली के तीसरे दिन नगरपाकिला अध्यक्ष श्रीमती दमयंती रतूड़ी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अंतिम पड़ाव ग्राम मुन्दोली के लिए रवाना किया जायेगा। जहां पर ग्रामीणों द्वारा शानदार स्वागत करते हुए शाम को सांस्कर्तिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इस दौरान पूरी रैली में मोटे अनाज से बने पकवान परोसे जायेंगे। जहा पर रैली की अगुवाई पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष माननीय श्री चरणजीत सिंह अटवाल जी द्वारा किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में हडको प्रमुख संजय भार्गव, आर्कीटेक्ट देवेश नैनवाल, जगदीश बावला, राजबीर सिंह कण्डारी एवं कलम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments