Wednesday, January 1, 2025
HomeNationalअगस्त में फिर बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम, जान लीजिए...

अगस्त में फिर बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम, जान लीजिए सब्सिडी से जुड़ी ये खास बात

 देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ रसोई गैस के दाम भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं। अगस्त का महीना आने वाला है और फिर से तेल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करेंगी। इस दौरान फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ सकते हैं। ऐसे में सब्सिडी सरकार जो सब्सिडी देती है, वह आम आदमी को महंगाई से बचाने के काम करती है, लेकिन ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सिलिंडर आ रही है।

देश में अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत नौ सौ रुपये के पार जा चुकी है। पिछले 15 महीनों में रसोई गैस के दाम 321 रुपये बढ़े हैं। इस बीच कई ग्राहकों को सब्सिडी की राशि भी नहीं मिल रही है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इन तरीकों के जरिए आप अपनी सब्सिडी वापस पा सकते हैं।

कैसे पता करें कब कितनी सब्सिडी मिली

सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.mylpg.in पर जाएं और अपना सर्विस प्रोवाइडर चुनें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां साइन इन और न्यू यूजर के दो विकल्प दिखेंगे। अगर आपने पहले कभी लॉगइन किया है तो आपको आईडी और पासवर्ड पता होगा। उसके जरिए लॉग इन करें। यदि आपने पहले कभी लॉगइन नहीं किया है तो न्यू यूजर का विकल्प चुनें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। इसमें दांई तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प चुनें। अब आपको सब्सिडी की पूरी जानकारी मिलेगी। कि आपको कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है।

सब्सिडी नहीं मिल रही तो क्या करें

अगर आपको सब्सिडी नहीं मिली है तो फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। लेकिन यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह काम कराएं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जानिए क्यों रुकती है सब्सिडी

यदि आपको LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है तो हो सकता है कि आपने पहले जाने-अनजाने में अपनी सब्सिडी छोड़ने के लिए आवेदन किया हो। इसके अलावा आधार कार्ड लिंक न होने पर भी सब्सिडी मिलनी बंद हो जाती है। सभी राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है। जिस परिवार की सालाना आय 10 लाख से ज्यादा है उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है, पर इससे कम कमाने वाले लोग सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments