देहरादून, दून शहर में नगर निगम द्वारा मार्च में शुरू की वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का निगम सभागार में प्रतिभागियों को सम्मानित कर समापन हो गया। स्वच्छता मिशन को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने शहर दून को आप कैसा देखना चाहते है और राज्य की देवतुल्य संस्कृति को खूबसूरती को खूबसूरती से पेंटिंग के माध्यम से बच्चों के द्वारा दीवारों पर दर्शाया गया | इस प्रतियोगिता के लिए 36 समूहों ने नामांकन भी किया था एवं उनके द्वारा दीवारों पर बनने वाली चित्रकला का नमूना भी नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। नगर निगम द्वारा इस बार चित्रकला का हुनर रखने वालों को यह मौका दिया गया है एवं लोगों में इसको लेकर बहुत उत्सुकता भी देखने को मिली। लोगों की जागरूकता की वजह से नगर निगम देहरादून अब कचरा प्रबंधन को बेहतर कर स्वच्छ और सुंदर दून की और अग्रसर है |
दून के विभिन्न स्थानों में कचहरी के छप्पन भोग के नजदीक, ईसी रोड एवं आईटीआई पटेल नगर आदि क्षेत्र की दीवारों पर चित्रकला की बारीकियों की पहल ने शहर को स्वच्छता का सार्थक संदेश दिया, समापन समारोह में आज नगर निगम द्वारा पहले तीन विजेताओं के लिए रुपए 40000/-, रुपए 30000/- और रुपए 20000/- पुरस्कार एवं अन्य 07 विजेताओं के लिए रुपए 5000/- प्रति विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की गई |
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून राजधानी के साथ पर्यटक दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है और स्वच्छता के प्रति हमारी प्रथम जिम्मेदारी होने के नाते हमारा पहला फर्ज बनता है कि देहरादून को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य भी करें । इसी को ध्यान मे रखते हुए वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया, नगर निगम द्वारा ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम कर शहर की अधिकतम दीवारों पर जिन्हें पोस्टर या पान गुटके से खराब व बदरंग कर दिया जाता है को चित्रकला एवं जन सहभागिता से सकारात्मक संदेश दिया |
इस वाॕल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन सतपाल सिंह गांधी, कर्नल (सेनि.) विजय दुगल एवं अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया |
इनको मिला पुरस्कार :
प्रथम पुरस्कार रुपए 40000/- विशाल पाल
द्वितीय पुरस्कार रुपए 30000/- सौरभ कुमार
तृतीय पुरस्कार रुपए 20000/- डॉ. दीपजीत और नीलोथा पाल नाथ
रुपए 5000 प्रति सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले 7 प्रतिभागियों के नाम : शबीना, राहुल कुमार, काजल सिंह, रवि कुमार, हिमानी डांगी, दैनिस और मनीषा रावत |
आज के इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त श्री शांति प्रसाद जोशी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना,पूजा , मिताली और ओसनीका मौजूद रहे |
विशाखापट्टनम से ऋषिकेश पहुंचा 90 किलोग्राम गांजा, पकड़े गए तस्कर
ॠषिकेश, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश से टाटा सूमो गाड़ी में 90 किलोग्राम गांजे जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत छत्तीस लाख रुपए आंकी गयी को पुलिस दो तस्करों के साथ पकड़ लिया, ऋषिकेश पुलिस की गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज चेकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक पर एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से कुल 90 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण :
रोहित पुत्र नरेश निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून
मनजीत पुत्र लल्लन राजभर निवासी प्रेमनग बाजार थाना जनपद देहरादून
बरामदगी :
कुल 90 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 36,00,000)
एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576
पूछताछ विवरण:
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया हम लोग दिनेश यादव, जो कि पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है, के लिए काम करते हैं, उसके द्वारा हमें यह गाड़ी दी गई थी, जिसको लेकर हम विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश गए थे। वहीं पर दिनेश के द्वारा बताए गए उसकी जान पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा हमें यह सारा गांजा दिया गया था, जिसका नाम पता हम लोग नहीं जानते हैं। उक्त गांजे को हम आंधप्रदेश से लेकर आ रहे है जिसे हमें ऋषिकेश, मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश यादव द्वारा बताये गये अलग अलग स्थानों पर सप्लाई करना था। दिनेश यादव निवासी पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को उपरोक्त अभियोग में वांछित किया गया है तथा अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
सीडीओ ने सुनी जनता की समस्याएं, सभासद जोशी ने चम्बा क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवाने का किया अनुरोध
नई टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में आज जनता मिलन कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा जिला सभागार नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 35 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित करने के साथ ही शिकायतकर्ताओं को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सभासद वार्ड संख्या 07 नगरपालिका परिषद् चम्बा शक्ति प्रसाद जोशी ने बादशाहीथौल नगर पालिका परिषद् चम्बा क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवाने अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका को प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने एवं एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कठूली की गुगरा देवी ने आपदा में मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम प्रतापनगर को आपदा प्रभावित होने की जांच कर आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने तथा शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोलधार पट्टी रैका की कुसुम देवी ने वात्सल्य योजना का लाभ दिलाये जाने की प्रार्थना की गई, जिस पर बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि निमयानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज ही संबंधित को योजना के तहत जानकारी देना सुनिश्चित करें
जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन रविन्द सिंह राणा ने ग्राम पंचायत मंजखेत के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त बेल्डागांव खाला पुलिया के पुनर्निमाण हेतु आर्थिक सहायता की मांग की गई, जिस पर बीडीओ थोलधार को डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष प्रधान संगठन विकास खण्ड भिलंगना दिनेश भजनियाल ने घाट मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम वाड अणुवां के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त कफैडी तोक व रा.प्रा.वि. के पीछे सुरक्षा दीवार/रास्ता निर्माण करने कहा गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी विकास खण्डों की मनरेगा की वित्तीय वर्ष 2022-23 की लंबित योजनाओं हेतु प्रशासनिक स्वीकृति, मकान के पीछे की दीवार ठीक करने, भूमि प्रतिकर भुगतान किये जाने आदि अन्य शिकायतें दर्ज की गई।
जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम के.के. मिश्र, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला आबकारी अधिकारी केलाश बिंजोला, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आयोजन
बागेश्वर, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और जिला प्रशासन बागेश्वर की ओर से पहली पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक कपकोट में आयोजित की जा रही है। जो कि केदारीबगड़ मैदान से जालेख तक होगी। इस संबंध में बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए देशभर से पायलट प्रतिभाग करने बागेश्वर पहुंच चुके हैं। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि इस पहली बार होने वाली चैंपियनशिप में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, आसाम रेजिमेंट, हरियाणा सहित सिक्किम के पायलेट हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़ के पायलेट मनीष मखोलिया द्वारा हवा में 53 किलोमीटर की दूरी तय की गई। बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर सभी में बेहद उत्साह है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी ये बेहद ही रोमांचक भरे क्षण होंगे।
Recent Comments