Monday, January 6, 2025
HomeStatesUttarakhandगुरूग्राम में चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे स्थानीय चार्टड...

गुरूग्राम में चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे स्थानीय चार्टड एकाउंटेंट

* चार्टर्ड अकाउंटेंटों ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

हरिद्वार (कुलभूषण), । गुरूग्राम में दो चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में एसोसिएशन ऑफ चार्टड एकाउंटेट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने
पेंटागन माॅल के सामने विरोध प्रदर्शन कर सहायक जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन दिया। उन्होंने मामले के निष्पक्ष जांच के साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ।

एसोसिएशन ऑफ चार्टड एकाउंटेट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को पेंटागन माल के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अमानवीय व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सबूतों के अभाव में गिरफ्तारी को लेकर एसो.में खासा रोष व्याप्त है। सीए रणजीत टिबरीबाल ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट जीएसटी के विषयों को लेकर भी हमेशा ही सभी का सहयोग करता है। जीएसटी में आ रही जटिलताओं को भी हल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है। लेकिन वस्तु सेवा कर विभाग गुरूग्राम के द्वारा चार्टड एकाउंटेंट को अपने कार्यालय से गलत तरीके से उठाया गया। जिससे अन्य चार्टड एकाउंटेंट की भावनाएं भी आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कानून का पालन किया जाना चाहिए। अतुल जिंदल ने कहा कि हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार के सभी चार्टड एकाउंटेंट में रोष व्याप्त है। वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा चार्टड एकाउंटेंट के साथ बिना जांच किए एकतरफा कार्रवाई की गयी। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। हरेंद्र गर्ग ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के साथ भी इस तरह की घटना निंदनीय है। जीएसटी गुरूग्राम के द्वारा पूछताछ के दौरान अभद्रता किया जाना सरासर गलत है। चार्टड एकाउंटेंट हमेशा ही सहयोगात्मक रवैया अपनाते हैं। पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सीए गिरीश मोहन ने कहा कि गुरूग्राम की घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान गलत तरीके से अमानवीय व्यवहार किया गया। पूछताछ के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। ताराचंद पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। ऐसे में घटना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो प्रत्येक दिन चार्टड एकाउंटेंट अपना विरोध प्रकट करेंगे। रोष प्रकट करने वालों में गिरीश मोहन, सुमित अग्रवाल, अतुल जिंदल, सीए आशुतोष पांडेय, सीए रणजीत टिबरीबाल, ताराचंद पांडेय, विभोर शर्मा, पंकज गर्ग, सुधार शर्मा, कर्ण, अंकुर अग्र

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments