Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद धनोल्टी के रौतू की बेली चेक...

कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद धनोल्टी के रौतू की बेली चेक पोस्ट पर कोविड जांच शुरू की

मसूरी। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत रौतु की बेली में स्वास्थ्य महकमे ने बंद पड़े चैक पोस्ट का एक बार फिर कोविड जाँच हेतु शुभारम्भ कर दिया है। देश विदेश से आने वाले लोगों को चैक पोस्ट पर करवानी अनिवार्य रूप से जाँच करवानी होगी।
प्रदेश में कोविड के बढ़ते केसों व देश में ओमिक्रोनं वैरियंट के भय को देखते हुए धनोल्टी तहसील के कोविड प्रभारी व सीएससी थत्यूड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डोगरा ने रौतु की बेली में बंद पड़े चैक पोस्ट पर कमर्चारियों की तैनाती कर कोविड जाँच का काम शुरू कर दिया है। डॉ. डोगरा ने बताया कि प्रदेश में कोविड के केसों का बढ़ना अच्छे सकेंत नही है। हालांकि इक्के दुक्के मामले ही सामने आ रहे है जिनमे अधिकांश लोग उपचार से ठीक होते जा रहे है, लेकिन विदेशों में ओमिक्रोनं वैरियंट की दस्तक से देश को सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि धनोल्टी तहसील के कई लोग विदेशों में कार्यरत है, जिस कारण ऐहतिहात के तौर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रौतु की बेली में चैक पोस्ट को फिर खोला गया है जँहा पर तैनात कर्मचारी विदेशों व अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड सम्बधित सभी जाँच करवाना व आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग जौनपुर सहित उत्तरकाशी जाने का एक मात्र जरिया है, जिस कारण यहाँ पर चैकिंग होना आवश्यक है ताकि देश विदेश से आने वाले लोगों का गांव में जाने से पहले ही जाँच सुनिश्चित की जा सके। वहीं उन्होंने लोगों से मास्क सोशल डिस्टेस, सैनिटायजर आदि का प्रयोग करने का भी अनुरोध किया है। डा.डोगरा ने बताया कि लोगो को भय नही बल्कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाईनो का बखूबी पालन करना चाहिये, जो कोविड से बचने का एक मात्र संसाधन है। वहीं उन्होंने बताया कि विदेशो से आने वाले लोगों को कम से कम आठ दिन तक होम कोरेंटाइन रहना जरूरी है, ततपश्चात टेस्ट करवाना भी आवश्वयक है।

आम आदमी पार्टी ने डिवाइडर लगाने का विरोध किया

मसूरी। आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पिक्चर पैलेस से मैसानिक लाॅज जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका द्वारा लगाये जा रहे डिवाइडर का काम रूकवाया जाय। क्यों कि डिवाइडर लगने ने रोड संकरी हो जायेगी व लोगों को परेशानियों का सामना करना पडे़गा वहीं दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जायेगी। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि पिक्चर पैलेस से मैसानिक लाज बस स्टैण्ड तक करीब डेढं फीट चैडे डिवाइडर लगाये जो रहे हैं पहले ही यह सडक संकरी है और इसके लगने से और संकरी हो जायेगी जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने के साथ ही वाहनों को भी परेशानी होगी। साथ ही जाम लगने, व दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ गई है। मांग की गई कि उक्त डिवाइडर निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाय। ज्ञापन देने वालों में समाज सेवी व आप नेता प्रकाश राणा, विनोद, सहित पार्टी कार्यकर्ता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments