Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र आयुष बमनिया ने राष्ट्रीय स्तर...

केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र आयुष बमनिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया

देहरादून, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आयोजित टॉयथेकॉन 2022 के फिसिकल एडिशन में उपविषय – दिव्यांग के अंतर्गत मूक-बधिरों के लिए बनाये अपने प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय विद्यालय आई एम ए के छात्र आयुष को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ग्रैंड फ़िनाले प्रतियोगिता के लिए 24 व 25 मई को दिल्ली आने का निमंत्रण मिला है।
प्रथम राउंड में कुल छह उपविषयों के अंतर्गत देश के तेरह लाख तीस हजार पांच सौ छत्तीस यूज़र्स ने रजिस्टर किया था जिसमे से कुल सत्रह हज़ार सात सौ सत्तर के आइडियाज़ को चयनित कर चौदह हज़ार दो सौ उन्नीस टीम को ही आगे जाने का मौका मिला था ।और अब ग्रैंड फ़िनाले के फिज़िकल एडिशन के लिये देश भर से छह सब थीमों के लिए कुल दो सौ सत्ताईस टीम को ही दिल्ली आने का मौका मिला है।
प्रथम राउंड की प्रतियोगिता में आयुष के प्रोजेक्ट को बहुत सराहा गया था, जिसमे मूक-बधिर दिव्यांगजनों को उनकी साइन लैंगुएज की सहायता से आवाज़ दी गई है यानि कि वे अब किसी भी साइन लैंगुएज न जानने वाले से भी आसानी से बात कर सकेंगे।
फाइनल प्रतियोगिता के लिए आयुष को टीम लीडर बनाया गया है।
आयुष की पांच सदस्यों की टीम में केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी की अनुष्का बामनिया,
कांस्टेनसिया स्कूल के विनय कुमार के साथ साथ केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के
दो मेंटर्स जीवविज्ञान स्नातकोत्तर शिक्षक पीयूष निगम और भौतिकशास्त्र स्नातकोत्तर शिक्षिका मोनिका आर्य भी फ़िनाले में भाग लेने दिल्ली जा रहें है।
ज्ञात हो कि टॉयथेकॉन 2022 में आत्मनिर्भर भारत,मेक इन इंडिया जैसी महत्वकांक्षी योजनाओ को सार्थक करने के लिए आठ केंद्रीय मंत्रालय भी इसमें सहयोग कर रहें है।
माननीय प्रधानमंत्री के इस ड्रीम कॉन्सेप्ट के लिए, उनके द्वारा स्वयं भी प्रतिभागियों से संवाद करने की संभावना है।
आयुष इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चंद जी अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को देते हैं जिन्होंने हर कदम पर प्रोत्साहित किया और हर सम्भव मदद की साथ ही अपने साथियों और समाज का भी धन्यवाद करना नही भूलते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त सुकृति रैवानी एवं माला तिवारी ने आयुष को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं देकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया है।
आयुष ने इतनी कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर के अनेकों पुरस्कार व सम्मान अर्जित किए हैं।
आयुष अंतरिक्ष के क्षेत्र मे देश के लिए अपना सहयोग करना चाहते है तथा दिव्यांग जनों के लिए समर्पण का लक्ष्य रखते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments