Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने वार्ड नंबर 12 ,13 ,14 और राजपुरा...

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने वार्ड नंबर 12 ,13 ,14 और राजपुरा नई बस्ती में किया जनसंपर्क

कांग्रेस के युवा नेता वरुण प्रताप भाकुनी भी रहे मौजूद

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, 59 विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने बुधवार को घर घर कांग्रेस अभियान कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत राजपुरा गोला गेट 16 क्वार्टर नई बस्ती जवाहर नगर वारिस कॉलोनी बकरा मार्केट राजपुरा मंगल पड़ाव जाम फैक्ट्री और बजरी कंपनी क्षेत्र से चुनाव प्रचार किया कोविड-19 और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रचार किया गया सुमित हृदेश ने कहा जिस प्रकार माताजी हमेशा राजपुरा का ख्याल रखा है मैं भी हमेशा उसी तरह पूरे राजपुरा का ख्याल रखूंगा । राजपुरा क्षेत्र के स्थानीय पार्षद राधा आर्य राजीव टंडन जगदीश चंद्र त्रिलोक बनोली गोविंद बिष्ट शशि आर्य विनोद कुमार राहत मशीन मलय बिष्ट दिनेश चौहान अनिल कनौजिया हेमंत साहू पंकज कश्यप सलमान सिद्दीकी जीत सिंह संजय शेखर सचिन गुप्ता रविंद्र कुमार विपिन गुप्ता रोहित प्रकाश आदि ने राजपुरा आगमन पर सुमित हृदेश का स्वागत किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments