नैनीताल, जनपद के मंगोली गांव के लोग इन दिनों उफनते नदी नालों को जान हथेली में लेकर पार करने को मजबूर हैं। बरसात ने नैनीताल के मंगोली क्षेत्र में भारी भूस्खलन से आधा दर्जन गांव का संपर्क तोड़ दिया है। ग्रामीणों को अब जंगल और नदी पार कर अपने काम पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जिले में कालाढूंगी स्थित मंगोली और आसपास के क्षेत्र में बीते कुछ दिनों की भारी बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हो गए हैं। मंगोली गांव क्षेत्र में भूस्खलन से लगभग 5 गांव जिसमें थापला, खुमारी, जलाल गांव, रोखड़, खुटारिया का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। इन गांव में लगभग 2,500 लोग रहते हैं। गांवो से ग्रामीण रोजमर्रा के सामान जैसे दूध, घी, सब्जी आदि लेकर नैनीताल और आस पास के क्षेत्रों में बेचने आते जाते हैं। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं और इमरजेंसी होने पर मरीजों और बुजुर्गों को भी लाया ले जाया जाता है। भूखलन से लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क टूटने के कारण ग्रामीण अब खूंखार जानवरों वाले घने जंगल से होते हुए नदी को पार कर अपने काम के लिए जाते हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी आपदा नहीं देखी है। केशव दत्त ने बताया कि रात की भीषण बरसात के बाद क्षेत्र का ऐसा बुरा हाल हुआ है। ये मलुवा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र से आया है जिसने पुल तक बहा दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि बरसात से जान माल का भी नुकसान हुआ है, क्योंकि बीती रात गांव के चंद्र सिंह की बहकर मौत हो गई थी।
दीपक मित्तल प्रकरण में पुलिस ने बढाया जांच का दायरा : मित्तल दंपति पर 50 हजार का ईनाम घोषित
देहरादून, दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल पर थाना डालनवाला तथा थाना राजपुर पर लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधडी से उनके पैंसे हडपने के सम्बन्ध में 08 अभियोंग पंजीकृत किये गये थे, जिनमें से 06 अभियोगों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है, तथा 02 अभियोगों में विवेचना प्रचलित है। इसके अतिरिक्त दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल के विरूद्ध थाना राजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अभियोग पंजीकृत किया गया हैं, जिसमें उक्त दोनों अभियुक्तों के उपर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
विवेचना के दौरान पुलिस को दीपक मित्तल के सहस्त्रधारा हैलीपैड के पास आर्चिड पार्क, डालनवाला क्षेत्र में एमिनेन्ट हाइट तथा अपस्केल लिविंग नाम से तीन अलग-अलग प्रोजेक्टों की जानकारी प्राप्त की गई थी, जिनके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा उसके सहयोगियों के माध्यम से लोगों से हुए लेनदेन के सम्बन्ध मे कई नये साक्ष्य संकलित किये गये है, जिसमे कई सफेद पोश व्यक्तियों के उक्त प्रोजेक्टों में पैंसों के लेन-देन से सम्बन्धित बैंक डिटेल पुलिस को प्राप्त हुई है, जिनके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। पुलिस द्वारा सम्पूर्ण प्रक्ररण में अपने जांच के दायरे को बढाया गया है, जिसमे कई सफेद पोश व्यक्तियों के नाम संदेह के घेरे मे आये है, जो पुलिस के निशाने पर है तथा जिनके विरूद्ध पुलिस द्वारा जल्द ही बडी कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments