(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग के वेलणी कस्बे में उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून-पोखरी हापला बस सेवा के चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। जिस कारण बस सेवा लगभग पौन घंटे रुद्रप्रयाग मे रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हुई इस बीच यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। चालक परिचायक की ओर से स्थानीय कोतवाली में फोन कर हाथापाई की सूचना दी गई कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बस को पोखरी के लिये रवाना किया गया।
घटना सांय लगभग 4 बजे की है समय से पहले से ही बिलम्ब चल रही देहरादून-पोखरी बस सेवा रुद्रप्रयाग के वेलणी कस्बे से गुजर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही एक यूटीलिटी वाहन चालक से कहासुनी हो गई देखते ही देखते मामला हाथापाई मे बदल गया बस चालक भूपेंद्र सिंह की माने तो कुछ लोगों उससे हाथापाई पर उतर आये चालक भूपेन्द्र सिहं व परिचालक पृथ्वी पाल द्वारा बस को वेलणी में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी गई ।
लगभग आधे घंटे बाद एस एच ओ बीजेन्द्र सिहं कुमाई ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली दोशियों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद बस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
लगभग एक घंटे बाद बस शायं 5 बजे पोखरी की ओर रवाना हुई। फिलहाल पुलिस हाथापाई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रही है। हाथापाई की इस घटना की स्थानीय लोगों द्वारा निंदा की जा रही है।
Recent Comments