Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandपूर्व विधायक द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर भड़के पत्रकार, श्रमजीवी पत्रकार...

पूर्व विधायक द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर भड़के पत्रकार, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग- काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकारों पर की गई अभद्र टिप्पणी का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कड़ी आलोचना की है।
काशीपुर में पूर्व विधायक द्वारा पत्रकारों को अपशब्द कहने की घटना पर रुद्रप्रयाग में पत्रकारों ने विरोध व्यक्त किया है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई एवं पूर्व विधायक द्वारा दिए गए वक्तव्य को वापस लेने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकार साथियों को एक लिखित विज्ञप्ति में अपशब्द कहने व बिना जांच के पत्रकारों को अपराधी करार देने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इस घटना का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन घोर निंदा करती है। पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पहाड़ी वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुंदरियाल के नेतृत्व मे पत्रकरों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, श्यामलाल सुन्दरियाल, देवेंन्द्र चमोली, अजय आनंद नेगी, शैलैन्द्र रावत, कुलदीप राणा आदि शामिल थे।  No photo description available.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments