हरिद्वार, जनपद में इस बार नवरात्रों के पहले दिन ही कुट्टू का आटा खाने से लगभग सौ लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। हिन्दू नववर्ष शुरू होने के साथ ही देश में नवरात्रि पर्व की धूम है, इस दौरान व्रती महिलायें उपवास में कुट्टू से बने पकवान खाती हैं, कुट्टू के मिलावटी आटे से बने पकवान खाने से हरिद्वार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से क़रीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गये जबकि 78 बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कूटू के आटे से बने पकवान खाकर बीमार हुए हुए लोगों से अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और तत्काल प्रभाव से हरिद्वार में कूटू के आटे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।
बता दें कि नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा भारी मात्रा में बिकता है। इसके खरीदारों की भारी संख्या होती है, लेकिन इस दौरान खाद्य सामग्री में मिलावट की खबरें भी सामने आती हैं।
Recent Comments