Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowकुंभ मेला पुलिस ने दिखाई तत्परता : बोलने में असमर्थ बच्चे को...

कुंभ मेला पुलिस ने दिखाई तत्परता : बोलने में असमर्थ बच्चे को परिजनों से मिलाया

बच्चे की फोटो थी एकमात्र पहचान

हरिद्वार, कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खोले गए डिजिटल खोया पाया केंद्र वर्क कमांड एवम डिजिटल एंड कंट्रोल सेंटर असर दिखाने लगे हैं l जहां एक और पिछले दिनों एक महिला को 12 वर्ष बाद कुंभ पुलिस के द्वारा ढूंढा गया, वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश निवासी एक 10 वर्षीय बालक को जो बोलने में असमर्थ था,उसके परिजनों से त्वरित कार्रवाई कर मिलाया गया l

ऋषिकेश के सर्वहारा नगर के भगवान निषाद का पुत्र 10 वर्षीय अभिषेक निषाद दिनांक 09 अप्रैल 2021 कि सुबह 7:00 बजे सर्वहारा नगर से अपने परिजनों से बिछड़ गया l रायवाला क्षेत्र में स्थित एक फल विक्रेता अरुण बौद्ध ने रायवाला खोया पाया केंद्र को सूचना दी कि एक बच्चा जो कि बोलने में असमर्थ है, परिजनों से बिछड़ कर रायवाला पहुंच गया हैl लेकिन बच्चा अपने माता पिता व अपना नाम बताने में असमर्थ है l बच्चा बोलने में असमर्थ था, कुंभ पुलिस के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती थी

l फिर पुलिस के द्वारा बच्चे की फोटो से ही उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई l त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा बच्चे की फोटो खींच कर हरिद्वार मेला भवन में स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अंतर्गत विभिन्न मुख्य स्थानों पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन(VMD) पर फोटो प्रचारित की गई l इसके अतिरिक्त वायरलेस सेट से भी अन्य 23 खोया पाया केंद्रों पर सूचना फ्लैश की गई l

डिजिटल खोया पाया एप पर सूचना को अपलोड किया गया l खोया पाया केंद्रों के आपसी समन्वय व तकनीक के प्रयोग से अंततः ऋषिकेश खोया पाया केंद्र से सूचना मिली कि उपरोक्त बालक की गुमशुदगी उनके यहां दर्ज हैl ऋषिकेश खोया पाया केंद्र मैं ड्यूटी कर रही उप निरीक्षक नीलम द्वारा तत्काल मेला कंट्रोल व बालक के मिलने की सूचना परिजनों को दी गईl परिजनों ने जैसे ही सूचना प्राप्त हुए तुरंत बच्चे को लेने रायवाला दौड़ पड़े l जहां कुंभ पुलिस के उप निरीक्षक कृष्णा जाड़ा ,आरक्षी अभिषेक चौधरी, नीरज कनौजिया व विशंभर नेगी के द्वारा बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया l परिजनों ने कुंभ पुलिस का धन्यवाद किया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments