Saturday, November 23, 2024
HomeStatesDelhiकोविड-19 : राहुल का केन्द्र सरकार को सुझाव, संक्रमण को रोकने का...

कोविड-19 : राहुल का केन्द्र सरकार को सुझाव, संक्रमण को रोकने का अब एकमात्र तरीका फुल लॉकडाउन

नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जानें ले रही हैं. साथ ही उन्होंने देश में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने की भी सलाह दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार अब भी स्थिति को नहीं समझ पा रही है. देश में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,57,229 नए मामले आए और पिछले 24 घंटों में 3,449 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “भारत सरकार स्थिति को नहीं समझ रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने का अब एकमात्र उपाय फुल लॉकडाउन है, इसके (लॉकडाउन) साथ गरीब तबकों को ‘न्याय’ के तहत संरक्षण मिले. भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों को मार रही है.” ‘न्याय’ कांग्रेस पार्टी की न्यूनतम आय योजना (NYAY) है, जिसे पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय गरीब लोगों को दिए जाने का वादा किया था.

एक और ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के पास रणनीति का पूर्ण अभाव है इसलिए लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा है. सरकार ने वायरस को इस स्तर पर पहुंचने में मदद की और अब इसको रोकने का कोई दूसरा उपाय नहीं है. भारत के खिलाफ अपराध किया गया है |”

राहुल गांधी ने पिछले साल संक्रमण के पहले दौर में लगाए गए कड़े लॉकडाउन का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के इस निर्णय के कारण देश के गरीबों पर बुरा प्रभाव पड़ा था. वे कई मौकों पर यह भी कह चुके हैं कि लॉकडाउन से वायरस को नहीं हराया जा सकता है. राहुल गांधी वैक्सीनेशन की स्थिति और संक्रमण को नहीं संभालने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. सोमवार को भी एक ट्वीट में उन्होंने वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीतिगत पंगुता से वायरस के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती |

मोदी सरकार के लिए स्थिति नियंत्रण से बाहर- राहुल गांधी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, “तथ्य यह है कि यह सरकार शुरू से, कोविड-19 महामारी को समझने और उससे निपटने में पूरी तरह विफल रही. लगातार चेतावनी के बावजूद पहले दिन से ही इससे निपटने में विफल रही.” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई है और आश्चर्य जताया कि क्या राज्यों और नागरिकों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने का उनका यही तरीका है |

भारत में मंगलवार को नए केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई. देश में अब तक 2,22,408 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 फीसदी है. कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की दर 81.91 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से देश में अब तक 1,66,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments