Saturday, April 27, 2024
HomeSportsIPL 2021 स्थगित होने के बाद कैसे वापस घर पहुंचेंगे विदेशी खिलाड़ी?...

IPL 2021 स्थगित होने के बाद कैसे वापस घर पहुंचेंगे विदेशी खिलाड़ी? क्वारंटीन में गुजारने होंगे इतने दिन

IPL 2021: बायो-बबल के भीतर कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया गया. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटीव पाए जाने के बाद ये निर्णय लिया गया.

 

हालांकि इससे पहले केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर और सीएसके टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस के क्लीनर की रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई थी. अब हर क्रिकेट फैंस के जहन में एक सवाल उठ रहा है कि अब आगे क्या होगा? चलिए जानते हैं आईपीएल के स्थगित होने के बाद आगे क्या होगा…

 

1. IPL सस्पेंशन के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की जगह UAE में हो सकता है. इस टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करेगा. बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन का सफल आयोजन UAE में किया गया था.

 

2. जब तक बीसीसीआई अगले दस दिनों में कुछ चीजों को बरकरार नहीं रख पाता, तो आईपीएल को फिर से शुरू/ रीशेड्यूल करना संभव नहीं है. बीसीसीआई ने मुंबई में उचित प्रोटोकॉल के साथ आईपीएल को फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश की. हालांकि ऐसा संभव नहीं हो पाया.

 

3. सभी भारतीय प्लेयर्स अगले चार दिनों तक बबल में बने रहेंगे. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही खिलाड़ियों को वापस घर जाने की अनुमति मिल पाएगी. सभी खिलाड़ियों से सख्ती से नियम का पालन करने के लिए कहा गया है.

 

4. सभी विदेशी खिलाड़ियों को 15 मई तक देश से बाहर भेज दिया जाएगा. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब तक सभी को क्वारंटीन रखा जाएगा.

 

5. वहीं इंडिया कैलेंडर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, इंग्लैंड दौरे, दक्षिण अफ्रीका के दौरे के चलते काफी व्यस्त है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments