Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandकोतवाली मसूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया स्कूटी चोर गिरफ्तार

कोतवाली मसूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया स्कूटी चोर गिरफ्तार

मसूरी (दीपक सक्सेना )। अमर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी सुमित्रा भवन लाइब्रेरी मसूरी जनपद देहरादून ने कोतवाली मसूरी में लिखित प्रार्थना पत्र अपनी स्कूटी सं0-यूके 07 एफएच 9216 एंटार्क चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया व पुलिस ने 24 घंटे में स्कूटी चोर को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया।
स्कूटी चोरी होने की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजन सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी रंणगाव पट्टी छजुला थाना कैंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्कूटी को कब्जे में लेकर पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी, अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह, कांस्टेबल विनोद चौहान कोतवाली मसूरी थे।

 

होटल, रेस्टोरेट, एवं ढाबों को चौबीसों घंटे खुलने के शाासनादेश का व्यवसायियों ने स्वागत किया।

मसूरी। उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबा आदि को चौबीसों खुले रखने की अनुमति प्रदान की है। जिसका होटल एसोसिएशन एवं व्यापार संघ ने स्वागत किया है।
प्रदेश के श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के माध्यम से जारी शासनादेश में उत्तराखंड में होटल, रेस्टोरेंटों व ढाबों को चौबीसों घंटे खुला रखने की अनुमति प्रदान की है। उत्तराखंड दुकान और स्थापन रोजगार विनियमन एंव सेवा शर्त अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबों को चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की है, वहीं कर्मचारियों को दोनो पालियों के शर्तों के साथ कार्य करने की भी अनुमति दी है। शासनादेश में कहा गया कि नव वर्ष के आगमन के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी को परेशानी न हो। मसूरी होटल एसेासिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी व व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने प्रदेश सरकार का विशेष धन्यवाद किया है व कहा है कि इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा यह निर्णय पर्यटन हित में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments