Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowकोटद्वार : निवनिर्मित मंदिर में देवी माँ की मूर्ति का किया अनावरण

कोटद्वार : निवनिर्मित मंदिर में देवी माँ की मूर्ति का किया अनावरण

कोटद्वार, रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री शारदापीठ देवस्थानम् बडवाला विंदासनी, यमकेश्वर गढ़वाल के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने नवनिर्मित मंदिर में देवी माँ की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि हमें अपनी पौराणिक प्रथाओं को हमेशा याद करते हुए अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग राशि मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी। कार्यक्रम में आचार्य अतुल कृष्णा द्वारा प्रमुख को मुख्य यजमान बनाकर उन्हें श्रीफल आदि भेट किया।

इस मौके पर आनंद सिंह रावत पूर्व प्रधान, सत्यपाल सिंह रावत, टोडर सिंह रावत, श्रीमती सुमन लता रावत, श्रीमती सुमित्रा रावत, अध्यक्षा महिला मंगल दल, उषा नेगी पूर्व प्रधान फकोट, श्रीमती मीनाक्षी धमान्दा क्षेत्र पंचायत सदस्य बुकण्डी, श्रीमती अर्चना असवाल रणचूला, महिपाल सिंह रावत बुकण्डी, सत्यपाल रावत, प्रमुख प्रतिनिधि मनमोहन सिंह बिष्ट, राकेश असवाल, भूतपूर्व सैनिक संजीव जुयाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments