Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजमीन खरीदने का झांसा देकर जानिए कैसे कर डाली करोड़ों की ठगी

जमीन खरीदने का झांसा देकर जानिए कैसे कर डाली करोड़ों की ठगी

देहरादून। साझेदारी में जमीन खरीदने का झांसा देकर सहारनपुर जिले के कारोबारी से 1.23 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर नावेद उर्फ जौजी निवासी मोहल्ला आली थाना मंडी जिला सहारनपुर ने तहरीर दी।

उन्होंने कहा कि उनकी वुड आर्ट के नाम से नदीम कॉलोनी, सहारनपुर में वुड कार्विंग की फैक्ट्री है। उनके यहां आबिद नाम का लड़का काम करता था। उसने बाद में प्रापर्टी डीलिंग का काम शुरू किया। उसने सितंबर 2018 में पीड़ित को रहुल आमीन निवासी राजीवन नगर, चिलकाना रोड, सहारनपुर से मिलवाया। वह एक दिन उनकी फैक्ट्री पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि दून में कैनाल रोड पर पांच बीघा जमीन का सौदा किया है। इसे वह अकेले नहीं खरीद पा रहे हैं। नावेद को पार्टनर बनाने की बात कही। जमीन अश्वनी कुमार और उनकी पत्नी उर्मिला निवासी हरिद्वार के नाम दर्ज थी। इस जमीन में हिस्सेदारी के झांसे में 1.23 करोड़ रुपये रहुल को दे दिए। जमीन मालिक से पता लगा कि उन्होंने जमीन की कोई डील नहीं की।  पुलिस ने रहुल, पत्नी फरहीन और  पिता अब्दुल कादिर पर केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments