Friday, April 26, 2024
HomeNationalBSNL, जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 2GB डाटा प्लान के बारे में...

BSNL, जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 2GB डाटा प्लान के बारे में जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: इस समय मोबाइल डेटा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. हर जरूरत के हिसाब से प्लान मौजूद हैं. इस समय 2GB डाटा प्लान काफी पॉपुलर है, ऐसे में यहां हम आपको कुछ खास डाटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 2GB डाटा के आते हैं और इनमें कई फायदे में मिलते हैं.

BSNL के 2GB डाटा वाले खास प्लान्स

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते 2GB (रोजाना) डाटा प्लान को पेश किया है. इस प्लान की कीमत 98 रुपये का है. यह प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की आती है.इसके साथ Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलते हैं.

BSNLके इस प्लान की कीमत365 रुपए है. इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग (रोज 250 मिनट्स की लिमिट के साथ) मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.ऑनलाइन इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) भी मिलती है.

Vodafone के 2GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान्स

Vodafone के 819 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Vodafone के 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट माना जाता है. इस प्लान में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है. रोजाना 2GB+2GB डाटा इसमें मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें दी जाती है.इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Jio के इन रिचार्ज प्लान में रोजाना मिलता है 2GB डाटा

Jio के 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है. यह प्लान 84 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है. ग्राहकों के लिए इस प्लान में Jio नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 3000 मिनट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. साथ ही Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.

Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ जियो प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जा रही है.

Airtel रिचार्ज प्लान, मिलेगा रोजाना 2GB डाटा

Airtel के पास भी इस समय 84 दिनों की वेलिडिट वाला एक खास प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 598 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. इतना ही नहीं इसके प्लान में रोजाना 100 SMS रोजाना फ्री मिल रहे हैं. वहीं कॉलिंग की बात करें तो Airtel इस प्लान के साथ देश के किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है.

Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है.इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है. इसके अलावा ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments