Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : कोरोना कर्फ्यू : नया संशोधित आदेश जारी, सरकार ने...

खास खबर : कोरोना कर्फ्यू : नया संशोधित आदेश जारी, सरकार ने दी कुछ और राहत

देहरादून, कोरोना कर्फ्यू काल में व्यापारी वर्ग लगातार बाजार खोलने की मांग कर धरना प्रदर्शन कर रहा है, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता याने 15 जून तक बढ़ाने के बाद कुछ दुकानों को खोलने को लेकर छूट दी थी, लेकि इसके बाद भी कई व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं और कई दुकानों को इसमें शामिल नहीं होने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं | इस संबंध में व्यापारियों ने सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी नाराजगी को जाहिर भी किया था।

ऐसे में अब राज्य सरकार ने कुछ और दुकानों को भी राहत दी है, जहां पहले खाद्य पैकेजिंग, कपड़ा रेडीमेड दर्जी की दुकान ड्राई क्लीनर्स चश्में की दुकान साइकिल स्टोर औद्योगिक मशीनरी और मोटर पार्ट्स की दुकानों को छूट दी गई थी तो वहीं अब जारी संशोधित आदेश में बर्तन की दुकानें, हौजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर वेब डिजाइनिंग हार्डवेयर पेंट्स सैनिटरी स्टोन कारपेंटर फर्नीचर और टिंबर मर्चेंट की दुकानें भी अब 8 जून और 11 जून को सुबह 8:00 बजे से दिन में 1:00 बजे तक खोले जाने की छूट दे दी गई है।

सभी मालवाहक वाहनों को सामग्री लोड करने या अनलोड करने की अनुमति होगी और समस्त होलसेलर रिटेलर दुकानों के गोदामों में सामान की लोड करने और उतारने की रोज 24 घंटे अनुमति होगी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments