Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhand83 प्रतिशत अंको के साथ खुशी ने हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त...

83 प्रतिशत अंको के साथ खुशी ने हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त की सफलता

हरिद्वार 30 अप्रैल कुलभूषण उत्तराखण्ड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में चिल्डन फाउडेशन अकादमी हरिद्वार  की छात्रा खुशी कौशिक ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। खुशी कौशिक की इस सफलता पर परिवार में हर्ष की लहर है अपनी इस सफलता का श्रेय खुशी अपने शिक्षको व अपने माता पिता को देती है। अपनी सफलता पर उसने कहा कि वह अपने गुरूजनो व माता पिता के मार्गदर्शन के चलते ही इस सफलता को प्राप्त करने में सफल हो सकी। खुशी का कहना है किवह आगे चलकर मेडिकल की पढाई कर चिकित्सा  सेवा के क्षेत्र में जाकर समाज में लोगो की सेवा करना चाहती है।  खुशी के पिता चन्द्रमोहन कौशिक नगर के जाने माने समाजसेवी है तथा विभिन्न संस्थाओ से जुडे है।
खुशी की इस सफलता पर पूर्व सभासद डा सत्यनारायण शर्मा दिनेश लखेडा अजय घनसेला सोम प्रकाश शर्मा डा राजेन्द्र पाराशर अनिरूद्व भाटी सहित नगर के विभिन्न गणमान्य लोगो ने खुशी को आर्शीवाद देते हुए शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की

कंचन कोटवाल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त किया विद्यालय में सर्वोच्च स्थान

May be an image of 1 person and smiling
हरिद्वार ( कुलभूषण) उत्तराखंड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के छात्र.छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राएं छात्रों से अव्वल रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा में इंटर की छात्रा कंचन कोटवाल ने 500 में से 413 कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं संजना गिरी ने 500 में से 411 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। तीसरे नंबर पर तनीषा 500 में से 397 अंक प्राप्त करके रही।
हाई स्कूल बोर्ड में नीतू छात्रा ने 500 में से 431 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि छात्र रोहित रावत ने अपने विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 402 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के  छात्र.छात्राओं की इस सफलता पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि ;पंजाबद्ध नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी और विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने छात्र.छात्राओं को इस सफलता पर अनंत शुभकामनाएं दी।

कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ करे नगर निगम : अनिरूद्ध भाटी
May be an image of 4 people, office and text

हरिद्वार, 30 अप्रैल। नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व नालों की सफाई की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के नेता रहे नि0 पार्षद अनिरूद्ध भाटी व नि0 पार्षद प्रशांत सैनी ने नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर को सौंपा।
सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई युद्ध स्तर पर होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर संत बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें दुर्गानगर बस्ती व मुखिया गली में वन क्षेत्र से आने वाले नाले निकलते हैं। क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आश्रम, धर्मशालाएं व होटल स्थित हैं जिस कारण वार्ड की आबादी के सापेक्ष 10 गुना तीर्थयात्रियों की आबादी प्रतिदिन इस क्षेत्र में निवास करती हैं। यात्रा सीजन व आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु क्षेत्र में कूड़ेदान, कीटनाशक दवाईयों व धूएं का छिड़काव नगर निगम द्वारा किया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है।
यात्रियों की भारी आमद के दृष्टिगत दुर्गानगर, मुखिया गली, कमलदास कुटिया, बैकुण्ठ धाम, कैलाश गली व पावन धाम मार्ग पर कीटनाशक दवाओं व धुएं के छिड़काव की अत्यन्त आवश्यकता है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि साथ ही वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला में आगामी वर्षाकाल के दृष्टिगत संभावित जल भराव के निराकरण हेतु नालों की सफाई होना जनहित में जरूरी है। जिनमें आनन्द आश्रम से लेकर गोकुल धाम तक, वैदिक मोहन आश्रम से लेकर राम मंदिर तक, खन्ना पैलेस होटल से लेकर मैगो होटल हाईवे तक, दुर्गानगर से प्रारम्भ होकर नगली बेला होते हुए लोकनाथ घाट के सामने तक, कल्याण कमल आश्रम मुखिया गली से प्रारम्भ होकर लोकनाथ घाट तक नालों की शीघ्र सफाई की जाये।
नि0 पार्षद प्रशांत ने कहा कि कनखल क्षेत्र में भी क्षेत्रवासी व आने वाले तीर्थयात्री गंदगी व मच्छरों से परेशान हैं। विशेष अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व नालों की सफाई प्रारम्भ होनी चाहिए।
सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर ने कहा कि जनहित के इस विषयों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आशू आहूजा, सतीश पाल, हंसराज आहूजा, दीपक पंत, नरेश पाल, नाथीराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, राघव ठाकुर, सोनू पंडित, आदित्य यादव, गोपी सैनी, रवि पाण्डेय, विनोद पाठक, छोटू पाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

 

ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी 2 मई को हरिद्वार में देंगी व्याख्यान

’हरिद्वार (कुलभूषण) ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी के 2 मई को हरिद्वार आगमन की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। बीके शिवानी पहली बार हरिद्वार में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग ले रही है। वे 2 मई को प्रेम नगर आश्रम में राजयोग के चमत्कार विषय पर व्याख्यान देंगी। 2 घंटे उनका यह आध्यात्मिक कार्यक्रम चलेगा।
ऋषिकुल हरिद्वार में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के समर्पित भाई ब्रह्मा कुमार  सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीके शिवानी राजयोग के चमत्कार विषय पर व्याख्यान देंगी। उन्होंने कहा कि मन की शांति ही सबसे बड़ा राजयोग है। उसके बिना जीवन में कोई सुख नहीं है। हम सब अपने प्रारब्ध से बंधे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जीवन में प्रेरणा देने वाली सिस्टर शिवानी के एक दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रवचन सुनने के लिए लगभग 4000 लोगों की व्यवस्था की गई है।
ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने कहा कि सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम हरिद्वार के लिए एक विशेष उपलब्धि है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में तनाव कम करने और आनंद में जीवन बिताने के सूत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। परंतु पास अनिवार्य है। कार्यक्रम में 12 साल से कम उम्र के बच्चो के आने की अनुमति  नहीं है।
कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि हरिद्वार वालों के लिए सिस्टर शिवानी का आना एक विशेष सौगात है। उनके कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई। उनके प्रवचन सुनने के लिए आध्यात्मिक जगत की विभूतियां के साथ ही समाजसेवी उच्च अधिकारी इंजीनियर वैज्ञानिक तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होगें। प्रेसवार्ता में समाजसेविका मनु शिवपुरी विशाल गर्ग निवेदिता आदि मौजूद थे।

बिजली दरो में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर बोला हमलाMay be an image of 9 people, fire, temple and text

’हरिद्वार (कुलभूषण), श्रीराम चौक ज्वालापुर में उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा बिजली पानी की दरों में वृद्धि के विरोध में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली पानी की दरें बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है,भाजपा सरकार समय समय पर बिजली व पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जन से कोई सरोकार नहीं है, महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है,
निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी व शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा की भाजपा सरकार की दोहरी मानसिकता का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव में आम आदमी को एक ओर राहत देने की बात करते है और वही दूसरी ओर चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद ही बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम करते है।
पूर्व सभासद अशोक शर्मा व निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है उन्होंने बिजली के दामों में बढ़ोतरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी का हितेषी बताने वाली भाजपा सरकार को वोट लेने के बाद जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है।
वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी व इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले ही साल बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फरमान सुनाया था प्रदेश सरकार में दोबारा लगभग 7 प्रतिशत बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है,
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी व वरिष्ठ नेता बीएस तेजियान ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई और उत्तराखंड भाजपा सरकार बिजली के दामों में एव पीने के पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को कर्ज में डूबने का काम कर रही है,
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनोज सैनी, मकबूल कुरैशी,रफी खान,सुभद्रा अग्रवाल,पूनम राय, नेहा गिरि,सुमन, रोशनी, भूपेंद्र पटुवर, सुनील कुमार,पप्पू वाल्मीकि, जितेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा,निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी, सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान,जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, तहसीन अंसारी, कैलाश प्रधान,झांगीराम,हरजीत सिंह , अनिल तोमर, अश्विन कौशिक,भरत ठाकुर, नारायण सिंह, राकेश गुप्ता,बिंदेश गुप्ता, अवधेश कुमार,रईस ठेकेदार,छम्मा ठेकेदार,रईस अब्बासी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments