Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandलोक निर्माण विभाग में लाखों की फर्जी एफडीआर लगाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार

लोक निर्माण विभाग में लाखों की फर्जी एफडीआर लगाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार

हरिद्वार, लोक निर्माण विभाग में लाखों की फर्जी एफडीआर लगाने वाला ठेकेदार पुलिस ने 5 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कुंवर तसव्वर अली को मुजफ्फरनगर के खतौली से गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए फर्जी एफडीआर बनाकर आवेदन किया गया। विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्म की ओर से 7.31 एफडीआर फर्जी पाई गई। जिसके बाद 16 जुलाई 2018 को लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया।

इस बार आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली में छिपा था। जिसके बाद शनिवार को दबिश देते हुए आरोपी कुंवर तसव्वर अली निवासी ग्राम केली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को खतौली से गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments