Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowकेदारनाथ कल जायेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

केदारनाथ कल जायेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार(कल) 20 जुलाई को प्रातः 8 बजे केदारनाथ धाम जाएंगे। वह केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11:40 बजे जीएमवीएन विश्राम गृह तिलवाड़ा (रुद्रप्रयाग) में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से लाभ वितरण किया जाएगा।

दोपहर दो बजे लाटा बाबा गैस्ट हाउस, तिलवाड़ा में पार्टी कार्य समिति की बैठक/कार्यकर्त्‍ताओं से भेंट करेंगे। अपराह्न चार बजे जीएमवीएन विश्राम गृह में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ बैठक और अपराह्न 4:30 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बुधवार 21 जुलाई को मुख्यमंत्री गोपेश्वर, चमोली जाएंगे। प्रातः 10:20 बजे गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जिला संघ कार्यालय गोपेश्वर, चमोली में प्रातः 10:35 बजे विविध संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

जबकि 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय कोठियालसैंण, चमोली में जिला कार्य समिति में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर 1:50 बजे साइंस पार्क का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2 बजे शगुन वैडिंग पाइंट में व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 2:25 पर जिला पंचायत सभागार, चमोली में विभिन्न मोचों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट परिसर, गोपेश्वर, चमोली में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। अपराह्न चार बजे जिला सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments