Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowकाशीपुर : डेढ़ करोड़ की 300 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर...

काशीपुर : डेढ़ करोड़ की 300 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर, उत्तराखंड़ के काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र में पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की करीब 300 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
उत्तराखंड को उड़ता पंजाब की श्रेणी से बचाने और नशा मुक्त करने के लिए नशा माफियाओं की जड़े कमजोर करने में महकमा-ए-पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। काशीपुर एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना आईटीआई क्षेत्र में लोहिया पुल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया।

जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों युवकों के पास से करीब 300 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। दोनों युवक रिश्ते में भाई हैं। जिनकी पहचान शाहिद हुसैन व जाकिर के रूप में की गई है। जो फतेहगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। और बरेली से यहां स्मैक की सप्लाई करने आए थे। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इसके अलावा इनके अपराधी की इतिहास और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पुलिस को नशे के सौदागरों की जड़े काटने में कामयाबी हाथ लगेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments