Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowदिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने थामा भाजपा...

दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने थामा भाजपा दामन, डोईवाला से लड़ सकते हैं चुनाव

देहरादून, दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने बुधवार की सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद शाम को वह पार्टी में शामिल हो गए। सूत्रों से खबर है कि विजय रावत डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। विजय रावत
इस दौरान विजय रावत ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला। मेरे पिता रिटायर होने के बाद बीजेपी में थे और अब मुझे मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बहुत बुद्धिमान और भविष्यवादी है। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बिपिन रावत व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा, गौरतलब है कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 12 अन्य लोगों का पिछले साल आठ दिसंबर को कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments