Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowजूना आवाहन अग्नि अखाड़े के पंच परमेश्वर पहुंचे कांगड़ी गांव नगर विकास...

जूना आवाहन अग्नि अखाड़े के पंच परमेश्वर पहुंचे कांगड़ी गांव नगर विकास मंत्री ने किया स्वागत

हरिद्वार 26 फरवरी( कुल भूषण) श्रीपंच दशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा तथा श्रीपंच आहवान अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने कागड़ी गाव स्थित श्रीमहंत प्रेमगिरि आश्रम में वृहस्पतिवार की देर रात्रि में पड़ाव डाल दिया है। 4 मार्च को जूना आवाहन अखाडे की पेशवाई पाण्डेवालाएज्वालापुरसे निकलेगी जो कि जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी।

जूना आवाहन तथा अग्नि अखाडे के पंच परमेश्वर 02मार्च को कागड़ी गाव से नगर प्रवेश करेंगे और पाण्डेवाला ज्वालापुर में मुकाम करेगे। पंच परमेश्वर के आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज  ने कागड़ी ग्राम पहुचकर पंचों के रूकने की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ मौके का निरीक्षण किया। श्रीमहंत हरिगिरि के निर्देशो पर मेला प्रशासन ने युद्वस्तर पर जेसीबी सहित अन्य संसाधन जुटाते हुए भूमि का समतलीकरण कराया तथा अन्य पेयजलएशौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।

रात्रि लगभग 09बजे पंचपरमेश्वर के जत्थे ने श्रीमहंत भल्ला गिरिएश्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वतीएश्रीमहंत रमण गिरिएअष्ट कौशल महंत त्रिवेणी गिरिएमहंत आंनदपुरीएमहंत रूद्रानंद सरस्वतीएमहंत विजय गिरिएश्रीमहंत मछन्दरपुरी आदि के नेतृत्व में काॅगड़ी गाॅव में प्रवेश किया और अपना पडाव डाल अखाडे के इष्टदेव श्रीदत्तात्रेय भगवान व पवित्र भाले का मन्दिर स्थापित कर दिया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सरकार की ओर से कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कुम्भ पर्व विश्व का सबसे बड़ा मेला है। हलाॅकि कोरोना महामारी के चलते इसको संक्षिप्त करना पड़ रहा हैएलेकिन इसके वाबजूद इसकी भव्यता और दिव्यता में कोई कमी नही आने दी जायेगी। सभी अखाड़े सरकार को पूर्ण सहयोग देंगे और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी गाईड लाईन का पालन करने हुए शाही स्नान करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments