Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowकालसी: सड़क विहीन मांदड़ी गांव पहुँचे विधायक, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कालसी: सड़क विहीन मांदड़ी गांव पहुँचे विधायक, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

देहरादून (कालसी), विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शनिवार को सड़क विहीन मांदड़ी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की, जिस पर विधायक ने जल्द गांव को सड़क सुविधा देने का आश्वासन दिया।

बिन्हार क्षेत्र की ग्राम पंचायत पपड़ियान का मांदड़ी गांव अब तक सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल नापनी पड़ती है। ग्रामीणों ने गांव की इस प्रमुख समस्या से विधायक मुन्ना सिंह चौहान को अवगत कराया था। इस पर विधायक पंगडंडीनुमा रास्ते से बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर समस्या जानी। ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर शीघ्र सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।

मौके से ही उन्होंने फोन पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि मांदड़ी के ग्रामीण कई दशकों से गांव तक ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक शासन-प्रशासन स्तर से उनकी समस्याओं को अनसुना किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मोटर मार्ग न होने के कारण प्रसव पीड़ा के दौरान या बीमारी के समय मरीजों को पीठ पर उठाकर सड़क तक ले जाना पड़ता है। उसके बाद विकासनगर, कालसी पहुंचना पड़ता है,

जिससे कई बार मरीज को उपचार में देरी भी हो जाती है। ग्रामीणों को अपनी नगदी फसल मंडियों तक पहुंचाने में भी काफी समय लग जाता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से सड़क की मांग की। इस मौके पर प्रधान संसार सिंह तोमर, राकेश उत्तराखंडी, भूपाल सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह चौहान, बचन सिंह, सिकंदर सिंह, संदीप तोमर, हुकम भंडारी, रणवीर सिंह, प्रेम सिंह, चमौ देवी, गुड्डी, सीता, आशा देवी, अनीता देवी, नकटी देवी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments