Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttar Pradeshकाल बनी घर की छत, मां के सामने ही दो मासूम बेटों...

काल बनी घर की छत, मां के सामने ही दो मासूम बेटों की हुई मौत

उन्नाव (Unnao) में कच्चे मकान की छत ढहने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद चीख पुकार और भगदड़ मच गई. परिवार के अलावा पड़ोसियों की भीड़ मलबा हटाने में जुट गई. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मां और बेटों को बाहर निकाला गया.

इस हादसे में मासूम भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वही मां को गंभीर चोटें आई हैं. बच्चों की मौत से मां सुध बुध खो बैठी है. वहीं परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. एसडीएम सदर ने परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के पतारी गांव निवासी मुकेश का 12 वर्षीय बेटा हर्षित और छह वर्षीय हार्दिक बुधवार रात घर में मां के साथ सो रहे थे. अचानक घर की कच्ची दीवार की छत भरभराकर गिर गई. हादसे में छत के नीचे सो रहे मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि मां को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. राजस्व टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.

पड़ोस में मकान बनने के कारण कमजोर हो गई थी दीवार

मृतकों का पिता मुकेश मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाता है. बच्चों कर शव देख उसका कलेजा कांप गया है. गांव की गलियों में मातम पसरा हुआ है. असमय हुई दुर्घटना से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. पिता मुकेश ने बताया कि पड़ोसी का मकान बन रहा था. जिसके मकान से पानी का रिसाव होने से दीवार कमजोर हो गई थी. और बीती रात में हादसा हो गया है. कच्ची दीवार वह छत ढहने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. एसडीएम सदर ने बताया कि घटना काफी दुखद है. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हुई है. राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. हर संभव प्रशासनिक मदद की जाएगी.

घर में पानी तक की नहीं है व्यवस्था

मुकेश की छोड़िए उसके अन्य भाईयों के घरों में पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है. पीएम आवास मिलने पर सभी भाईयों के खातों में रुपये आने पर कुछ हिस्सा पक्का बनवा लिया है. मुकेश के घर के पास रहने वाले राजू सिंह के घर पर सबमर्सिबल लगा है. सबमर्सिबल चला कर राजू सभी भाईयों को पानी देता है. उन्होंने बताया कि मकान बनने के दौरान सभी को पानी उपलब्ध करवाया है. सभी भाई खुद की जरूरत के अलावा मवेशियों को पिलाने तक के लिए पानी सबमर्सिबल से दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments