हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएषन द्वारा उपाकालि प्रबन्धन निदेषक मानव संसाधन को ज्ञापन देकर प्रबन्धन द्वारा वितरण क्षेत्र अधिकारियो के वेतन को राजस्व वसूली से जोडे जाने के आदेष पर अपना विरोध ऊर्जा भवन उपाकालि मुख्यालय देहरादून में प्रकट किया इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजीनियर के डी जोषी ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारियो द्वारा वर्तमान में उपलब्ध सीमित संसाधनो का अधिकतम प्रयोग करते हुए राजस्व वसूली सुनिष्चित की जाती है एवं स्टाफ की भारी कमी होने के बावजूद भी प्रदेष के उपभोक्ताओ को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने का काम किया जा रहा है।
परन्तु ऐसे में निगम प्रबन्धन द्वारा इस तरह के आदेष जारी कर कर्मचारियो के मनोबल को तोडने का काम किया है संघ के केन्द्रीय महासचिव ई0 संदीप षर्मा ने कहा कि यह आदेष पूरी तरह से अव्यावहारिक व न्याय के विरूद्व है जिसे एसोसिएषन किसी भी हाल में स्वीकार नही करेगी तथा इस आदेष को तत्काल वापिस लेने की मांग करती है इस मौके पर ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष राकेष षर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक बेनीवाल पावर लेखा एसोसिएषन के महासचिव डी सी ध्यानी उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेष अध्यक्ष विनोद कवि ने भी अपना समर्थन देेते हुए निगम प्रबन्धन से कार्मिक हित में इस आदेष को तत्काल निरस्त करने की मांग की इस मौके पर ई जी एन कोठियाल के डी जोषी संदीप षर्मा नितिन तिवारी अरविन्त त्रिपाठी विमल बहुगुणा सहित विभिन्न विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे
Recent Comments