Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowपांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट का हुआ समापन

पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट का हुआ समापन

देहरादून/सल्ट/अल्मोड़ा | साहसिक खेलों को बढ़ावा दिये जाने के मुख्य उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के सल्ट में पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का द्वितीय संस्करण का समापन हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल ने कहा कि जनपद में साहसिक खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों से जनपद का नाम साहसिक खेलों में अग्रणी रहेगा जिससे प्रदेश सरकार की आय में बढोत्तरी होगी|

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो आयोजन किया गया यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मार्चुला एडवेंचर मीट के आयोजन से स्थानीय होटल व रिर्जाट्स को भी फायदा हो रहा है। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिये अपने स्तर हर सम्भव सहयोग करेंगे। इस दौरान उन्होंने साहसिक गतिविधियों में भाग लिया।

इस पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट के दौरान विभिन्न साहसिक गतिविधियाॅ आयोजित की गयी। जिसमें पर्यटकों द्वारा पूरे एडवेचंर मीट का लुफ्त उठाया गया। इस एडवेचर मीट में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी किया गया|

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे, उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डे, खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सल्ट रवि कुमार सैनी, विभू कृष्णा सहित शिक्षा विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments